Ukpsc SI BHARTI EXAM DATE : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा तिथि की घोषित, आगामी 12 जनवरी 2025 को आयोजित होगी परीक्षा…..
Ukpsc SI BHARTI EXAM DATE उत्तराखंड के युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि आगामी 12 जनवरी 2025 को SI भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होनी है जिसके एडमिट कार्ड आगामी 2 जनवरी से psc.Uk.Gov.In की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलना शुरू हो जाएंगे जिसके तहत सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे। इस भर्ती परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने SI भर्ती का फिजिकल टेस्ट पास किया होगा।
यह भी पढ़िए:Uttarakhand scaler bharti result: UKSSSC ने घोषित किया स्केलर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
Ukpsc SI BHARTI Admit Card बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। दरअसल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.Uk.gov.in पर जारी अधिसूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा आगामी 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी इसमें सिर्फ वही उम्मीदवार परीक्षा के पात्र होंगे जिन्होंने भर्ती का फिजिकल टेस्ट पास किया था। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 2 जनवरी से अपने प्रवेश पत्र यूकेपीएससी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चले यह परीक्षा 12 जनवरी 2025 को एक ही दिन एक ही शिफ्ट पर आयोजित की जाएगी । जिसका समय 11:00 बजे से 2:00 तक तय किया गया है। इस भर्ती परीक्षा में 222 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिनमे पुलिस सब इंस्पेक्टर SI के 108, फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के 25 पद, प्लाटून कमांडर गुल्मनायक के 89 पद भरे जाने हैं।गौर हो की 31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक पुलिस विभाग ने इस भर्ती के आवेदन मांगे थे इसके बाद 16 से 22 मार्च के बीच आवेदन प्रक्रिया फिर से चालू हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि आयोग ने भर्ती से संबंधित फिजिकल टेस्ट का कार्यक्रम 2 सितंबर से आयोजित किया था जिसके एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किए गए थे और अब फिजिकल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलने वाला है।