Haldwani digital arrest news: 84 वर्षीय बुजुर्ग व रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल को साइबर ठगो ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए तीन दिन तक बनाया बंधक, बाल बाल बचे बुजुर्ग के 17 लाख रुपए….
Haldwani digital arrest news: उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठग लोगों से ठगी करने के नई नई साजिशे रच रहे है । जिसके चलते लोग साइबर ठगों के जाल मे फंसकर अपनी लाखों की जमा पूंजी एक झटके में गवा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है जहां पर साइबर ठगो ने एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल को 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा तथा उनसे 17 लाख रुपए मांगे वो तो गनीमत रही की बैंक के कर्मियों ने बुजुर्ग की स्थिति भांपते हुए उन्हे आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं करने दिए अन्यथा बुजुर्ग की जमा पूंजी तक खाली हो सकती थी।
Haldwani cyber crime today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले व सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल को बीते बुधवार को 8750132891 व 9748690727 नम्बर से एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को पोस्ट एंड टेली कम्युनिकेशन विभाग का कर्मी बताते हुए उनके नाम से बड़े घोटाले की बात कही जिसे उन्होंने सामान्य बात समझा लेकिन फिर शाम को उन्हें अगली कॉल आई तो वह थोड़ा डर गए क्योंकि कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे कहा कि वह बुजुर्ग का नंबर सर्विलांस पर डाल रहे हैं जिसके कारण बुजुर्ग पूरी रात बेचैनी से जूझते रहे। इतना ही नही बल्कि अगले दिन यानी गुरुवार की सुबह फिर से उन्हें वीडियो कॉल आया जिसमें व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर उनकी हर गतिविधि कैमरे में होने की बात कही। यह भी पढ़ें- Dehradun cyber crime news: देहरादून साइबर ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग लगा 3.70 करोड़ का चूना
haldwani cyber fraud today इसके बाद बुजुर्ग की मन स्थिति को भांपते हुए साइबर ठग ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर कोर्ट का एक फर्जी नोटिस भेजा जिसमे उनके नाम और अरेस्ट किए जाने की बात लिखी हुई थी। नोटिस को देखकर बुजुर्ग पूरी तरह से साइबर ठगो के जाल में फंस गए । वहीं अगली शाम को साइबर ठगो ने उन्हें कॉल कर सीबीआई की पूरी नजर में होने की बात कहकर उन्हें कहीं ना जाने की नसीहत दी । जबकि बीते शुक्रवार की सुबह कॉलर ने उनसे बैंक में जाकर खाते का स्टेटमेंट व्हाट्सएप पर भेजने को कहा तो बुजुर्ग ने ऐसा ही किया। खाते में रकम कम होने के कारण आरोपियों ने उन्हें दूसरा इंतजाम करने को कहा तो उन्होंने FD की डिटेल भी दी और उनके कहने पे FD तुड़वा दी और पूरी रकम उनसे मांगने लगे। यह भी पढ़ें- Arushi nishank film Fraud: उत्तराखंड पूर्व CM की बेटी आरुषि के साथ 4 करोड़ की ठगी
साइबर ठगों ने बीते बुधवार से लेकर शुक्रवार तक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट किए रखा वहीं बुजुर्ग आरोपियों के खाते में 17 लाख की रकम ट्रांसफर करने के लिए बीते शुक्रवार की दोपहर बैंक पहुंचे तो किसी वजह से उनका काम नहीं हो पाया इसके बाद वह दोपहर 2:00 बजे तिकोनिया स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा पहुंचे। इस दौरान उनकी हालात बेहद खराब थी जिसके कारण उनके माथे पर डर की वजह से पसीने की हल्की बूंद और चेहरे पर भय और कांपते हाथों को देखकर बैंक के कर्मियों ने उनकी स्थिति भांप ली जिसके कारण SBI के मैनेजर ने उन्हें समझा कर इस गंभीर स्थिति से बाहर निकाला और उनकी रकम को ठगो से बचा लिया । बताया जा रहा है कि बुजुर्ग 1993 में बरेली से रिटायर हुए है जो वर्तमान में आवास विकास कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। यह भी पढ़ें- Dehradun cyber crime today: देहरादून 19 साल के लड़के ने लगा दिया 2.47 करोड़ रुपये का चूना