Arushi Nishank Film fraud : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री आरुषि निशंक के साथ चार करोड़ की ठगी…..
Arushi Nishank Film fraud: उत्तराखंड समेत देशभर मे लोगों के साथ रोजाना ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते अब तक कई सारे लोगों को अधिक मुनाफे के चक्कर में लाखों करोड़ों रुपए का चूना लग चुका है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है जहां पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री और फिल्म निर्माता आरुषि निशंक के साथ 4 करोड रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने आरुषि को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। जिसकी शिकायत आरुषि ने देहरादून पुलिस को करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
Arushi Nishank fraud news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी, अभिनेत्री आरुषि निशंक जो अपनी प्रोडक्शन फर्म हिमश्री फिल्म के तहत फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी हुई है उनके साथ चार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल आरुषि निशंक ने बताया कि मुंबई के प्रोड्यूसर मानसी और वरुण बागला ने उनसे संपर्क किया इस दौरान उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्रा लिमिटेड का डायरेक्टर बताते हुए उन्हें कहा कि वह आंखों की गुस्ताखियां फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसमें सनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में है। यह भी पढ़ें- haridwar cyber crime fraud news: हरिद्वार साइबर ठगी युवक लग गया 30 लाख का चूना
dehradun fraud news today इस दौरान प्रोड्यूसर ने अभिनेत्री आरुषि को बताया कि फिल्म में एक और मुख्य भूमिका है जिसे आरुषि को निभाने के लिए ऑफर किया गया लेकिन इसके लिए शर्त रखी गई की उन्हें 5 करोड रुपए का इन्वेस्ट करना होगा जिससे उन्हें फिल्म की कमाई का 20% हिस्सा मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने वादा किया कि अगर आरुषि को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या वह संतुष्ट नहीं हुई तो तुरंत उनकी रकम 15% ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी जिस पर आरुषि को भरोसा हो गया और उन्होंने बीते 9 अक्टूबर 2024 को हिमश्री फिल्म और मिनी फिल्म के बीच एमओयू साइन कर दिया। इसके बाद बीते 10 अक्टूबर को आरुषि ने पहली किस्त के रूप में 2 करोड रुपए जमा किए लेकिन बाद में अलग-अलग दबाव और बहानों से उनसे 19 नवंबर 2024 को एक करोड़ तथा 27 अक्टूबर को 25 लाख 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपए ले लिए गए। यह भी पढ़ें- Dehradun cyber crime news: देहरादून साइबर ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग लगा 3.70 करोड़ का चूना
dehradun latest news today इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के सेट के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भाग लिया था। इस तरह से आरोपियों ने आरुषि को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और बड़े मुनाफे के लालच में फंसा कर करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। आरुषि ने इस पूरे मामले में राजधानी देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरुषि द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने मुंबई महाराष्ट्र के जुहू निवासी वरुण प्रमोद कुमार बागला व मानसी वरुण बागला के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सेना का सूबेदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार अकाउंट से उड़े लाखों रुपए