Nainital kainchi dham news : घर से 95 रुपए लेकर भागा युवक पहुँचा कैंची धाम, पीआरडी जवान ने की मदद, 6 दिन से भूखे युवक को खिलाया खाना , पैर में पहनने को दी चप्पल, अपने घर में दी रहने को जगह..
Nainital kainchi dham news आजकल कई सारे बच्चे छोटी-छोटी बातों पर अक्सर घर छोड़कर भाग जाते है जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे पारिवारिक समस्याएं, तनाव, माता-पिता का अत्यधिक दबाव या खुद की समस्याओं को सही तरीके से व्यक्त न कर पाना लेकिन वजह जो भी हो घर से भागना उचित नहीं माना जाता है क्योंकि कई बार आपके साथ ऐसी अनुचित घटनाएं घटित हो सकती हैं जिनके बारे मे आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले के नीम करौली से सामने आया है जहां पर एक युवक दिल्ली से भागकर सीधा नीम करौली बाबा के धाम पहुंच गया हालाँकि सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवानों ने युवक को घर लौटाने की बात कहीं मगर उसने घर जाने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पहाड़ में जहरीले सांप डसने से गई युवक की जिंदगी, परिवार में कोहराम
Nainital latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का निवासी नाबालिग युवक चंद्रमणि मिश्रा घर पर बिना बताए मात्र 95 रुपए लेकर नैनीताल जिले के काठगोदाम तक ट्रेन से आया और इसके बाद वह गाड़ी से कैंची धाम पहुँचा। जहां पर युवक मन्दिर के गेट पर बैठा था तभी मंदिर सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवानों ने युवक को घर लौटने की बात कही मगर युवक ने घर जाने से साफ-साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कैंची धाम की सुरक्षा में लगे एक अन्य पीआरडी जवान आनंद बल्लभ बधानी ने युवक से बात की तो उसने बताया कि हाल ही में उसने 12वीं परीक्षा पास की है और 6 दिनों से बिना कुछ खाए घर से निकलकर सीधा कैंची धाम पहुंचा है। इतना ही नहीं बल्कि युवक के पास न कपड़े और न ही पैर मे पहनने के लिए चप्पल थे। युवक की स्थिति को देखकर आनंद बल्लभ ने युवक की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और उसे खाने के लिए खाना तथा पहनने के लिए चप्पल और कपड़े दिए व रहने के लिए घर पर पनाह दी। इसके बाद उन्होंने युवक के पिताजी का नंबर मांगकर उनसे संपर्क किया।