उत्तराखण्ड: पहाड़ में जहरीले सांप डसने से गई युवक की जिंदगी, परिवार में कोहराम
By
Sult Almora news today : नैनीताल में ज़हरीले सांप के डसने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम..
Sult Almora news today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसून की बारिश के दौरान जहरीले सांपों का तांडव भी शुरू हो चुका है। जो रोजाना किसी न किसी को डस कर मौत के घाट उतार रहे है। विशेष कर ग्रामीण इलाकों में सांपों का खतरा अधिक मंडरा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर जहरीले सांप के डसने से एक युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में झरने में नहाने के दौरान हादसा गहरे पानी में डूबे दो युवक…
Snake bite news nainital
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर स्थित टेढ़ा गांव के निवासी राहुल रावत अपने पुराने घर सल्ट गए हुए थे लेकिन तभी इस दौरान बीते सोमवार की रात करीब 2:00 बजे के आसपास उन्हें एक जहरीले सांप ने डस लिया। जिसके चलते उन्हें असहनीय पीड़ा होने लगी। इसके बाद परिजनों द्वारा राहुल को तुरंत रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां से उन्हें बाजपुर ले जाया गया लेकिन तब तक उनके शरीर में पूरी तरह से जहर फैल चुका था जिसके कारण डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी क्षेत्र के लोग इस समस्या से बेहद परेशान हो चुके हैं और प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। मानसून सीजन के दौरान अक्सर ग्रामीण इलाकों में जहरीले सांपों का खतरा बना रहता है जिसके लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।