Uttarakhand roadways news today: उत्तराखण्ड रोडवेज की डग्गामार बसों से यात्रियों की हो रही जमकर फजीहत, एक बार फिर बीच रास्ते में दगा दे गई पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस, धक्का देते नजर आए यात्री….
Uttarakhand roadways news today: उत्तराखंड रोडवेज आए दिन अपनी खटारा बसों को लेकर सुर्खियों में रहता है जहां कुछ दिन पूर्व चंपावत जिले के अमोड़ी में रोडवेज बस की ब्रेक फेल हो गए थे वही फिर से बीते शनिवार रात चंपावत जिले के अमोड़ी में पिथौरागढ़ रोडवेज की बस खराब हो गई इसके बाद यात्रियों को बस को धक्का देना पड़ा तब जाकर बस आगे बढ़ी। आपको बता दें कि रोडवेज की बसें मानको को पार करने के बाद भी सड़कों पर दौडाई जा रही है अपनी उम्र पार कर चुकी रोडवेज की इन बसों में सफर करके यात्री अपनी जान जोखिम में डालते हैं।
Uttarakhand roadways bus latest news प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली रोडवेज बस टनकपुर पहुंचने से पहले ही धोखा दे गई। अचानक बंद हुई बस को चालक आगे नहीं बढ़ा सका। इसके बाद सभी यात्रियों ने उतरकर बस को धक्का लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास किया आपको बता दें कि बस में 15 से अधिक यात्री सवार थे। आप तस्वीर में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि किस तरह से यात्री बस को धक्का लगा रहे हैं।