UkPSC Lower PCS recruitment : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लोअर पीसीएस भर्ती के 113 पदों पर आवेदन शुरू, 4 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन….
UkPSC Lower PCS recruitment उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि लोअर पीसीएस के 113 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आगामी 4 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसलिए सभी अभ्यर्थियों से निवेदन किया गया है वे उचित तिथियों पर आवदेन कर लें अन्यथा इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।
यह भी पढ़िए:Dehradun pop 2024: IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड आज सेना को मिले 456 युवा अफसर
uttarakhand lower PCS bharti 2024 बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा लोअर पीसीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसके लिए बीते 13 दिसंबर से 113 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 4 जनवरी तय की गई है। जबकि आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि रखी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में तकनीकी समस्या आती है तो वो ukpschelpline@gmail.Com पर ईमेल कर सकता है।
इन पदों पर होगी भर्ती uttarakhand lower PCS vacancy:-
० नायब तहसीलदार – 36
० उप कारापाल – 14
०पूर्ति निरीक्षक – 36
०विपणन निरीक्षक – 06
०आबकारी निरीक्षक – 05
०श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 05
०खांडसारी निरीक्षक – 03
०ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 02
०गन्ना विकास निरीक्षक – 06
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य रखा गया है।
० ऐसे अभ्यर्थी जो, कृषि विज्ञान में पीजी उपाधि रखता हो बातों के समान होंने पर समूह एक-सामान्य और समूह दो सामान्य के पदों पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें- UKSSSC group c vacancy: DRS टोलिया प्रशासनिक अकादमी में निकली भर्ती