Ukpsc RO ARO exam 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तिथि मे किया बदलाव, आगामी 29 जनवरी को होगी परीक्षा…..
Ukpsc RO ARO exam 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समस्त अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि यूकेपीएससी ने समीक्षा अधिकारी RO की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है जिसके चलते अब यह परीक्षा आगामी 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी जिसके प्रवेश पत्र 13 जनवरी से आयोग की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकेंगे। बताते चले आयोग ने परीक्षा की तिथि में बदलाव निकाय चुनाव के चलते किया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand board exam 2025 date sheet: उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी देखें Time table
Ukpsc RO ARO exam date admit card 2025 बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी, लेखा सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के आयोजन तिथि में बदलाव किया गया है। दरअसल आगामी 25 जनवरी को संपन्न होने वाली इस परीक्षा की तिथि में निकाय चुनाव के चलते बदलाव किया गया है जिसके चलते अब यह परीक्षा आगामी 29 जनवरी बुधवार को एकल सत्र में प्रात :10:00 से दिन के 1:00 तक संपन्न होगी। इतना ही नहीं बल्कि अब इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 13 जनवरी 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in व ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। गौर हो कि पहले प्रवेश पत्र को प्राप्त करने के लिए 9 जनवरी की तिथि घोषित की गई थी लेकिन निकाय चुनाव की मतगणना के चलते इस तिथि में संशोधन किया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand SI BHARTI EXAM DATE: उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित