Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Sunil Rawat CA Uttarkashi
फोटो देवभूमि दर्शन sunil rawat CA Uttarkashi

उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी के सुनील रावत बने CA असफलताओं से नहीं मानी हार कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम

sunil rawat CA Uttarkashi : उत्तरकाशी के सुनील रावत बने CA, दो-तीन बार असफल रहने के बाद भी नहीं मानी हार, हासिल किया CA बनने का मुकाम…..

sunil rawat CA Uttarkashi: उत्तराखंड के युवा जहां सरकारी गैर सरकारी क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं वही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यहां के युवा हमेशा आगे रहते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको उत्तरकाशी जिले के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुनील रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने सीए बनने का मुकाम हासिल किया है। सुनील की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर के संजय नैनवाल ने उत्तीर्ण की चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा CA बनकर बढ़ाया परिजनों का मान

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Uttarkashi news today:-

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में सुनील रावत ने बताया कि वह उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के धात्मीर गांव के रहने वाले है। उन्होंने काफी संघर्षों के बाद सीए बनने का मुकाम हासिल किया है। दरअसल सुनील रावत ने वर्ष 2016 में दिल्ली के DU से ग्रेजुएशन की तथा 2020 तक वह दिल्ली में ही रहे। जिसके बाद सुनील वर्ष 2021 में 3 साल के लिए गुड़गांव ट्रेनिंग करने के लिए चले गए थे और वर्तमान में अभी वह गुड़गांव में ही रहते हैं। सुनील बताते है कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग JNV ढूंगीर पुरोला उत्तरकाशी से 86% के साथ कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की और इसके तुरंत बाद सुनील ने वर्ष 2016 से 2019 तक(नॉर्थ कैंपस) दिल्ली यूनिवर्सिटी से रेगुलर ग्रेजुएशन पूरी की। इतना ही नहीं बल्कि CA की कोचिंग 2019 में ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद शुरू की थी तथा CA का एंट्रेंस एग्जाम पहले ही अटेम्प्ट में पास कर लिया था उसके बाद वर्ष 2020 नवंबर में सुनील ने इंटर फर्स्ट अटेम्प्ट उत्तीर्ण किया। तत्पश्चात सुनील ने मार्च 2021 से 2024 तक BDO India LLP से 3 साल की ट्रेनिंग पूरी की।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल की ईशिता ने उत्तीर्ण की चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा हासिल किया CA बनने का मुकाम

Uttarkashi latest news today बता दें कि इसके बाद उन्होंने CA फाइनल के एग्जाम वर्ष 2023 के नवंबर माह में दिए जिसमें वह असफल रहे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा 2024 में CA फाइनल के एग्जाम दिए जिसमें वह फिर से असफल रहे। दो बार असफलता मिलने के बाद सुनील का विश्वास पूरी तरह टूट चुका था क्योंकि उन्होंने इस परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी। परीक्षा में असफल होने के बाद सुनील ने जॉब छोड़ दी और फिर वर्ष 2024 के नवंबर महीने में पेपर दिए जिसके बाद सुनील CA बन गए । सुनील बताते हैं कि उनका पढ़ाई का मंत्र था कि जो भी पढ़ना है टारगेट बनाकर पढ़े अगर आज एक चैप्टर पूरा करना है तो उसे सुबह से लेकर चाहे रात क्यों ना हो जाए उसे पूरा करना है जिससे उनका मोटिवेशन अधिक बढ़ जाता था और सब्जेक्ट में पकड़ आ जाती थी। सुनील बताते हैं की वह CA बनने का सपना कुछ इस कदर देखते थे कि इसके लिए वह घर भी तीन चार साल मे एक बार ही जाते थ। सुनील के पिता जबर सिंह रावत किसान है जबकि सुनील की माता उजली देवी शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। सुनील के माता-पिता ने सुनील को CA बनने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि उनकी गणित विषय में अच्छी पकड़ थी।

यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के ऋतुराज कांडपाल का DDA में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर चयन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top