Haldwani traffic route divert plan today : हल्द्वानी में आगामी 17 नवंबर तक ट्रैफिक रूट रहेगा डाइवर्ट…..
Haldwani traffic route divert plan today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी शहर में कार्तिक पूर्णिमा, गंगा स्नान व वीकेंड को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के अत्यधिक बढ़ते दबाव के कारण आगामी 17 नवंबर तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है इसलिए सभी यात्री ट्रैफिक रूट को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा पर निकले अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand pm internship scheme: उत्तराखंड युवा करेंगे इंटर्नशिप मिलेंगे पांच हजार रूपए
आवश्यक सेवा वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
० 17 नवंबर तक यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह से वर्जित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि को 12 बजे तक सप्लाई पूरी करनी होगी। 12 बजे के बाद इन वाहनों का आवागमन भी वर्जित रहेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police haldwani news: हल्द्वानी में महिला पुलिस कर्मी के 8 लाख रुपए के जेवर चोरी
रूट डायवर्जन:-
० बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा होकर जाएंगे।
० रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होकर नारीमन तिराहा को जाएंगे। यातायात दबाव अधिक होने पर नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से कमलुवागांजा होकर कालाढूंगी से जाएंगे।
० कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन ऊंचापुल/लालडांट तिराहा से डायवर्ट होकर हाइडिल व कालटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा को जाएंगी।
० पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास व काल टैक्स, हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए तीन दिन उड़ेगी फ्लाइट किराया रहेगा 7447 रूपए….
० रामनगर व बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा) जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होकर गंतव्य को जाएंगे।
० काठगोदाम क्षेत्र में यातायात दबाव बढ़ने पर शाम चार बजे से नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।
० अल्मोड़ा, रानीखेत व कैचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी और फिर अपने गंतव्य को जाएंगे।