Uttarakhand assistant teacher result: सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर जारी हुआ नया अपडेट, चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की होगी स्क्रूटनी…….
Uttarakhand assistant teacher result: उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती से जुड़ा नया अपडेट उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किया गया है जिसके चलते चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों के सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों की जांच करने के लिए तिथियों का भी ऐलान कर दिया गया है। आगामी 13 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक अभिलेखों की जांच होगी। जिसके तहत सहायक अध्यापक के 1544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। अभिलेखों की स्क्रुटनी के लिए समय निर्धारित कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Nanda Gaura scheme: उत्तराखंड नंदा गौरा कन्या धन योजना आवेदन तिथि बढ़ी
UKSSSC LT teacher result merit list बता दें उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सहायक अध्यापकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि सहायक अध्यापक के 1544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसके चलते अब लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यार्थियों को अभिलेखों की जांच के लिए समय दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की श्रेष्ठ सूची जारी कर दी है। आयोग के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर विषय वार 13 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की जाएगी। इससे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 अगस्त 2024 को हुई लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वह डॉक्यूमेंट की जांच के लिए अपने क्रमांक के आधार पर नियत तिथि में मूल प्रमाण पत्र की साथ आयोग के कार्यालय में पहुंचे । उत्तराखंड में एलटी के 1544 रिक्त पदों पर आयोग ने लिखित परीक्षा आयोजित की थी जिसमें 51544 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाया था जबकि परीक्षा में 45720 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand junior assistant exam date admit card: कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा तिथि घोषित