Ramnagar nainital news today : लोडर की चपेट में आने से महिला की मौत, तीन छोटे बच्चे हुए अनाथ..
Ramnagar latest news today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर लोडर की चपेट में आने से एक महिला की जिंदगी चली गई जिसके पति की एक साल पहले ही मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जो माता-पिता की मौत के बाद से हमेशा के लिए अनाथ हो गए हैं। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Uttarkashi fire news today: उत्तरकाशी मोरी में भीषण आग 9 घर हुए राख महिला की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के बंदोबस्ती की रहने वाली पूनम देवी कोसी स्टोन क्रशर में श्रमिक का कार्य करती है जो बीते शुक्रवार को अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित क्रशर में पत्थर की सफाई का काम कर रही थी तभी दोपहर मे क्रशर परिसर के भीतर लोडर तेज गति से अंदर आया और इस दौरान चालक ने इधर-उधर देखने की आफत ना उठाते हुए सीधा लोडर पूनम देवी के ऊपर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पूनम की जेठानी रूबी देवी ने बताया कि हादसे के बाद क्रशर प्रबंधन ने परिजनों को यह कहकर गुमराह किया कि पूनम के शव को प्रबंधन घर छोड़कर चुपचाप चले गए इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस मामले को दबाने की भी कोशिश की है। हैरानी की बात तो यह है कि हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को तुरंत नहीं दी गई लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंच गई थी जहाँ से उन्होंने महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद लोडर चालक मौके पर फरार हो गया था । बताते चले महिला के पति की एक साल पहले ही मौत हो चुकी थी वहीं अब पूनम की मौत के बाद से उनके तीन छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।