Uttarakhand operation Sindoor alert : ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में पुलिस हाई अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी निगरानी, पैरामिलिट्री फोर्स भी मिली…
Uttarakhand police paramilitary force movement alert : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हाई अलर्ट पर है जिसके चलते मुख्यालय की ओर से स्टेट बॉर्डर की निगरानी के साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं वहीं नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ गश्त करने को भी कहा गया है। वहीं पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर सत्यापन व चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। विशेषकर संवेदनशील संस्थानों और धार्मिक स्थलों पर इंटर स्टेट बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा चार धाम यात्रा में राज्य पुलिस पीएसी और एसडीआरएफ के साथ एटीएस व केंद्रीय अर्ध सैनिक बाली की टीमों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री की वर्चुअल बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की जिसमें उन्होंने विशेष रूप से चार धाम यात्रा राज्य के बड़े और अहम संस्थानों तथा ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के आदेश देते हुए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से पुलिस प्रशासन व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री की आठ कंपनियां भी उत्तराखंड पहुंच चुकी है। कुल मिलाकर राज्य को 15 कंपनियां मिली है जिन्हें विशेष रूप से चार धाम यात्रा के लिए लगाया गया है। चारों धामों की सुरक्षा और कड़ी निगरानी को बढ़ा दिया गया है जिसके चलते सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को संदिग्ध गतिविधियों पर पेनी नजर रखने को कहा गया है।