Daksh Karki New Song: लोकगायक स्वगीर्य पप्पू कार्की के बेटे दक्ष ने एक और खूबसूरत गीत को दी अपनी मधुर आवाज, दर्शकों को आ रहा पसंद…
Daksh Karki New Song
बात अगर उत्तराखण्ड संगीत जगत की हों रही है तो अपनी मधुर आवाज से पहाड़ के लोगों की दिलों दिमाग में छा जाने वाले लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को कैसे भुलाया जा सकता है। पिता की इसी सुमधुर विरासत को अब उनके पुत्र दक्ष कार्की आगे बढ़ा रहे हैं। जिसे आम जनमानस द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। बात चाहे उत्तरायणी कौतिक में समां बांधने की हों या फिर अपनी मधुर आवाज में लोगों को थिरकने के लिए मजबूर करने की। सभी जगह दक्ष अपने पिता की संगीतमयी विरासत को बखूबी संभाल रहे हैं। इसी कड़ी में अब दक्ष का एक और नया गीत ‘सांवली’, लोकगायक पप्पू कार्की के आफिशियल यूट्यूब चैनल पीके इंटरटेनमेंट से रिलीज हो गया है। यह भी पढ़ें- Daksh karki new song: दक्ष कार्की का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज भावना कांडपाल आई नजर
Daksh Karki Saanwari Song
आपको बता दें कि दक्ष कार्की की मधुर आवाज़ में रिलीज हुए इस गीत को जहां मोहित रौतेला ने अपने शब्दो मे लिपिबद्ध किया है वहीं संगीतकार ललित गित्यार का मधुर संगीत, गीत को काफी कर्णप्रिय बना रहा है। दक्ष के इस नए गीत की लय सुभाष पांडेय ने तैयार की है जबकि रिकॉर्डिस्ट की भूमिका अभिनव सिंह ने निभाई है। हमेशा की तरह दक्ष का यह नया गीत भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।