Uttarakhand LT Teacher Vacancy: उत्तराखंड सहायक अध्यापक LT के 128 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, 17 सितंबर से कर सकते हैं आवेदन…
Uttarakhand LT grade Teacher Vacancy 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शिक्षक बनने का सपना देख रहे समस्त अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आ रही है, कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक LT विशेष शिक्षा (शिक्षक) के 128 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन बीते 12 सितंबर को जारी कर दिया है। जिसके तहत गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में होने वाली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :Gate Exam Result: उत्तराखंड की प्राची पांडे ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा, क्षेत्र में खुशी की लहर
०ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ: 17 सितम्बर 2025
०ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अक्टूबर 2025
०आवेदन पत्र संशोधन अवधि: 10 से 12 अक्टूबर, 2025
०लिखित परीक्षा की तिथि: 18 जनवरी, 2026 (अनन्तिम)
० आधिकारिक वेबसाइट : sssc. uk. gov. in
आयु सीमा
न्यूनतमः 21 वर्ष
अधिकतमः 42 वर्ष
शैक्षिक योग्यता
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से विशेष शिक्ष स्नातक डिग्री / डिप्लोमा / प्रशिक्षण।
2. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) / पुनर्वास परिषद भारत (RCI) से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक ।
3. U.TET-2/ C.TET-2 परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
पद वेतनमान
० गढ़वाल मंडल सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा 74 शिक्षक) वेतन ₹44,900 1,42,400 (लेवल-07)
० कुमाऊँ मंडल सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) 54 पद ,वेतन ₹44,900 ₹1,42,400 (लेवल-07)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।