विडियो: युवा गायिका ममता पवांर और शिवानी नेगी की गायिकी लाई है बेहद खूबसूरत पहाड़ी शिव भजन
Published on
हिन्दुओं के पवित्र सावन मास का आगाज हो चुका है। भोलेनाथ के दर्शनों के लिए जगह-जगह शिवालयों में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कुल मिलाकर समूचा भारतवर्ष इन दिनों शिवमय हो गया है। भोलेनाथ का पावन महीना चल रहा हो और देवभूमि उत्तराखंड की चर्चा ना हो ऐसा कहीं हो सकता है। आखिरकार लोकपर्व हरेला के साथ ही सावन मास का आगाज सबसे पहले इसी पावन भूमि पर होता है। इन दिनों शिव मंदिरों से लेकर हर पहाड़वासी के घर शिव भजनों से गूंज रहे हैं। लोग नए-नए शिव भजन सुनकर न सिर्फ सदाशिव का नाम सुमिरन कर रहे हैं बल्कि अपने आसपास के वातावरण को भी भक्तिमय कर रहे हैं। लोगों की इसी भावना का सम्मान करते हुए युवा गायिका ममता पंवार (Mamta PANWAR) अपना एक नया पहाड़ी शिव भजन (Garhwali Bhajan) भोले भंडारी लेकर आई है। अंशुल फिल्म्स के बैनर तले सावन के दूसरे सोमवार को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस शिव भजन को लोगों द्वारा भी खासा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ममता पंवार और केशर पंवार की गायिकी लाई है बेहद खूबसूरत गीत नौकरी का बाना जो दिल छू जाए
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से हुई खास बातचीत में युवा गायिका ममता पंवार बताती है कि उनका यह नया भजन शिवभक्तों के हृदय में भक्ति और प्रेम को बढ़ावा देता है। शिव की महिमा का बखान करते इस सुमधुर पहाड़ी भजन को सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे भोलेनाथ हमारे आसपास ही है। भजन की गूंज से जहां समूचा वातावरण शिवमय हो जाता है वहीं इसके विडियो में पहाड़ की मनमोहक वादियों के साथ ही मां गंगा के पावन तट और भोलेनाथ के निवास स्थान कैलाश पर्वत और बर्फाच्छादित पर्वतों को भी दिखाया गया है, जो भक्तिपूर्ण वातावरण और अधिक भक्तिमय बनाने के साथ ही विडियो की सुंदरता में भी चार चांद लगा देती है। बता दें कि युवा गायिका ममता पंवार और शिवानी नेगी की जोड़ी द्वारा अपनी सुमधुर कंठ से गाए गए इस पहाड़ी शिव भजन में संगीत वी कैश बाबा ने दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस शिव भजन के बोल खुद गायिका ममता पंवार ने लिखे हैं।
यूट्यूब पर जुड़िए–
Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi: युवा गायिका अनीश रांगड का हुआ विवाह सोशल मीडिया पर...
Parun Kandari Song Mann Ki Rani: गायक परून कंडारी का गढ़वाली गीत मन की राणी प्रेम...
Shraddha kuhupriya Songs: श्रद्धा कुहुप्रिया दे चुकी धुन्याल गीत पण्डौ की प्रस्तुति, गाने मे बिखेर चुकी...
Sanskar film Garhwali: 18 अक्टूबर को ऋषिकेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है उत्तराखंड...
Rakesh khanwal new song : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत अंग्रेजी...
Jagdish Tanganiya Songs: युवा गायक जगदीश टंगनिया और युवा गायिका बेबी प्रियंका का नया गीत हुआ...