Manish Ramola assistant commandent: पिता है उत्तराखंड पुलिस में एएसआई, बेटा मनीष बना कड़ी मेहनत से केंद्रीय पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट…
Manish Ramola assistant commandent
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रू-ब-रू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभाशाली युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र के कखवाड़ी गांव निवासी मनीष रमोला की, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता हासिल कर मेरिट सूची में अपना स्थान पक्का किया है। मनीष के अस्टिटेंट कमांडेंट पद पर चयनित होने से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Manish Ramola assistant commandent)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के दो जुड़वां भाई एक साथ फौज में हुए भर्ती…. दोनों में गजब का जज्बा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र के कखवाड़ी गांव निवासी मनीष रमोला का चयन केंद्रीय पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हो गया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त करने वाले मनीष ने देहरादून के डीएवी कॉलेज से ही स्नातक की डिग्री हासिल की है। स्नातक की पढ़ाई के साथ ही उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी। स्नातक की डिग्री हासिल करने के उपरांत उन्होंने बीते वर्ष यूपीएससी द्वारा आयोजित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा दी, जिसका परिणाम बीते 6 अक्टूबर को ही घोषित हुआ है। जिसमें मनीष को यह शानदार सफलता मिली है। बताते चलें कि मनीष के पिता रणवीर चन्द्र रमोला बतौर एएसआई उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत हैं तथा वर्तमान में उनकी तैनाती बतौर बाजार चौकी इंचार्ज श्रीनगर कोतवाली में है।
(Manish Ramola assistant commandent)
यह भी पढ़ें- Ghorakhal sainik school Nainital: उत्तराखंड के घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के 66 छात्र NDA में चयनित