Uttarakhand marriage in snowfall: ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे बराती, बर्फ के ऊपर किया नृत्य…
Uttarakhand marriage in snowfall
उत्तराखण्ड: बर्फ में पैदल चलकर दुल्हनिया लेने पहुंचे दूल्हे राजा, बरातियों ने जमकर उठाया बर्फ का लुत्फबीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश बर्फबारी से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे जहां राज्य में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ी है। भले ही बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हो परन्तु इसकी सुंदर तस्वीरें यादों को सहेजने के लिए काफी है। यादों को सहेजने वाली ऐसी ही तस्वीरें आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां बर्फ में खिंची तस्वीरों ने एक शादी को भी यादगार बना दिया है। जी हां…भारी बर्फबारी के कारण एक दूल्हे को अपनी बारात लेकर पैदल ही दूल्हन की घर की ओर निकलना पड़ा। इस दौरान जहां दुल्हे सहित बारातियों ने बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया वहीं चारों ओर बर्फ की सफेद चादर के ऊपर बारातियों को ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमते देखने का नजारा वाकई देखने लायक था। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की लड़कियां कर रही अब फौजियों को शादी के लिए रिजेक्ट, क्या होगा अग्निवीरो का..
Uttarkashi marriage in snowfall
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के हड़वाडी निवासी नवीन चौहान की बारात बीते रोज खन्सयाड़ी गांव निवासी नम्रता के घर जानी थी, लेकिन मोरी के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी से दोनों गांव को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई। जिस कारण नवीन ने बरातियों के साथ दुल्हन के घर तक का 10 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय किया। इस दौरान बरात में शामिल करीब 300 से अधिक बराती दूल्हे सहित बर्फबारी के बीच नाचते-गाते हुए दुल्हन के घर पहुंचे। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया गया है कि दूल्हा नवीन एक भारतीय सैनिक हैं। दो फीट ऊंची बर्फ के बीच पहाड़ी रित रिवाज से हुई इस शादी का बरातियों ने जमकर लुत्फ उठाया।