उत्तराखण्ड
उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को राज्य सरकार ने दी सुविधा, अब बार्डर पर भी करा सकेंगे कोरोना टेस्ट
By
विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों (Uttarakhand Migrant) को राज्य सरकार ने दी सुविधा, मौजूद रहेगा बार्डर चैक पोस्ट पर कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराने का विकल्प..
उत्तराखण्ड आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को (Uttarakhand Migrant) राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब उन्हें कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि उनके पास उत्तराखण्ड के बार्डरों पर भी आरटी-पीसीआर कोरोना का टेस्ट कराने का विकल्प भी उपलब्ध होगा। हालांकि इसका भुगतान उन्हें स्वयं करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश की ओर से शुक्रवार को जारी इस नई गाइडलाइन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उत्तराखंड आने वाले लोगों को अब बॉर्डर चेक पोस्ट पर कोविड टेस्ट कराने की भी सुविधा मिलेगी। इसका भुगतान यात्रियों को स्वयं से करना पड़ेगा। यात्रियों की ओर से लगातार कोरोना टेस्ट कराने में आ रही दिक्कतों की खबरों के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति बार्डर पर कराई गई जाच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो यह संबंधित जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि वह राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कैसे कराता है।
यह भी पढ़ें- अनलाॅक 4 : प्रवासियों को मिल सकती हैं क्वारंटीन से छूट अगर किया इस गाइडलाइन का पालन
बार्डर पर कोरोना टेस्ट की सुविधा मिलने से यात्रियों को अब नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना:-
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी अनलाक-4 के दिशा-निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य में प्रवेश के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के पास अधिकतम 96 पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होना भी आवश्यक है। यह शर्त विशेषकर विभिन्न राज्यों के उन 33 जिलों/शहरों के लिए रखी गई है जिन्हें राज्य सरकार द्वारा कोरोना की दृष्टि से हाई लोड वाले शहरों में रखा गया है। ऐसे शहरों से आने वाले उन्हीं लोगों को सरकार द्वारा जारी क्वारंटीन के नियमों से छूट मिलेगी जिन्होंने उत्तराखण्ड में प्रवेश से 96 घंटे पहले तक की अवधि में कोरोना टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। हाई लोड से आने वाले अन्य सभी लोगों को सात दिन का संस्थागत और इतने ही दिन होम क्वारंटाइन में रहने के नियम का पालन करना होगा। बताते चलें कि बार्डर चैक पोस्ट पर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट ना होने से यात्रियों को काफी न दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी खबर आज दिन राज्य सरकार को मिल रही थी। यहां तक कि कोरोना रिपोर्ट ना होने से यात्रियों को बार्डर चैक पोस्ट से बेरंग वापस भी लौटना पड़ रहा था। राज्य सरकार द्वारा बार्डर चैक पोस्ट पर कोरोना टेस्ट की सुविधा देने से अब यात्रियों को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
