Uttarakhand monsoon update : प्रदेश में 20 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून, मानसून के पहुंचने से पहले बदला मौसम का मिजाज, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश की बौछार हुई शुरू…
Uttarakhand monsoon update : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में जून के महीने इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके चलते मैदानी इलाकों मे लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान हो चुके हैं हालांकि अधिकांश पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है जिससे प्रदेश के तापमान में गिरावट आने लगी है लेकिन कई इलाकों में बारिश की बूंदाबांदी ने उमस को फिर से बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों की अगर बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है वही 20 जून तक मानसून अपनी दस्तक दे सकता है जिसके बाद से प्रदेश में भीषण बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जो गर्मी से छुटकारा दिलाने में मददगार सिद्ध होगा।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज 13 जून शुक्रवार को नैनीताल , चंपावत, चमोली ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जबकि प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के कुछ कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने समेत 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आगामी 14 जून को नैनीताल ,चंपावत ,रुद्रप्रयाग बागेश्वर ,पिथौरागढ़, जनपदों के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी रहने वाला है जबकि 15 जून को नैनीताल चंपावत रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बताते चले मौसम के बदलते मिजाज का असर कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल के पहाड़ी इलाकों में देखने को मिल सकता है। वहीं आगामी 16 17 जून को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।