Pilot Rajveer Singh mother : केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले जयपुर के पायलट राजवीर सिंह चौहान की गई जिंदगी, बेटे की 13वीं पर मां ने भी तोड़ा दम, परिजनों को लगा सदमा…
Pilot Rajveer Singh mother Kedarnath helicopter crash : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ में बीते 15 जून को खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें 7 लोगों की जिंदगी गई थी। वही इस हादसे मे राजस्थान के जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान की भी जिंदगी गई जिसके चलते उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। इस हादसे के बाद अभी ठीक से राजवीर का परिवार उभर भी नहीं पाया था कि तभी बेटे की 13वीं पर गहरे सदमे से उनकी मां की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़े :केदारनाथ: ex आर्मी पायलट राजवीर चौहान शहीद 4 माह पूर्व बने थे पिता Pilot Rajveer chauhan
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ में बीते 15 जून को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के जयपुर के शास्त्रीनगर के निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान शहादत को प्राप्त हो गए थे जो आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद से रिटायर्ड हुए थे। राजवीर की अंतिम यात्रा के दौरान उनकी मां विजय लक्ष्मी ने राजवीर अमर रहे के जयकारे भी लगाए थे । हालांकि राजवीर को खोने का दुख दिन रात उन्हें सताता रहता था जिसका सदमा वो काफी दिनों तक बर्दाश्त ना कर सकी और राजवीर की 13वीं पर बीते शनिवार की शाम विजय लक्ष्मी ने भी दम तोड़ दिया ।
राजवीर की तेहरवीं पर उनकी माँ को उठा सीने मे दर्द चली गई जिंदगी ( On the thirteenth day of Rajveer’s death, his mother suffered chest pain and died)
बताते चले अपने जवान बेटे राजवीर की 13 वीं पर उनकी माँ विजय लक्ष्मी अंतिम रस्म की तैयारी कर रही थी जिसके लिए उन्होंने बीते शनिवार की सुबह जल्दी उठकर ब्राह्मण भोज के लिए अपने हाथों से खाना तैयार भी किया वही उनके बीकानेर से कुछ रिश्तेदार भी पहुंचे जिन्हें देखकर विजयलक्ष्मी भावुक होकर जोर-जोर से रोने लगी थी तभी उन्हें रोते-रोते अचानक से सीने में तेज दर्द उठा जिसके कारण उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बीते रविवार को विजयलक्ष्मी को उनके पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई।
राजवीर के सम्मान में होना था कार्यक्रम ( The program was to be held in honor of Rajveer)
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को लेफ्टिनेंट कर्नल से. नि राजवीर सिंह चौहान के सम्मान में मां भारती के वीर सपूत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था जिसमें नंदी बाबा मंदिर चौक और सड़क का नाम उनके नाम पर रखे जाने की घोषणा सामूहिक तिरंगा यात्रा हनुमान चालीसा पाठ और श्रद्धांजलि सभा प्रस्तावित थी लेकिन राजवीर की मां की मौत के बाद यह कार्यक्रम शोक मे बदल गया ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।