Rudraprayag gaurikund Badrinath highway: रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड और बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाली सुरंग पर आवाजाही हुई शुरू, जाम के झंझट से मिलेगी निजात..
Rudraprayag gaurikund Badrinath highway tunnel: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चरम पर है वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड और बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए बनाई गई 900 मी लंबी सुरंग को यात्रा के लिए अस्थाई रूप से तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोल दिया गया है जिसके चलते सुरंग के जरिए तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि व स्थानीय वाहनों को बेलणी पुल के रास्ते से रवाना किया जा रहा है जिसके कारण बाजार में जाम की स्थिति पैदा ना होने से निजात मिल रही है वहीं यात्रियों का सफर आरामदायक बन रहा है।
यह भी पढ़े :Rishikesh Karnprayag railway: उत्तराखंड में भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को गौरीकुंड और बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने वाली सुरंग को खोला गया है जिसके तहत देहरादून ,ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम जाने वाले वाहनों को बाईपास से सोनप्रयाग के लिए भेजा जा रहा है जबकि बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों को रैंतोली से मुख्य बाजार होते हुए भेजा जा रहा है वहीं अब तिलवाड़ा, जवाडी , अगस्त्यमुनि से नागनाथ पोखरी, कलक्ट्रेट, विकास भवन, कोठगी क्षेत्र जाने वाले वाहनों को नई सुरंग से संचालित किया जा रहा है। दरअसल इस मार्ग के तहत संबंधित लोगों को अनावश्यक रूप से लंबा घूम कर नहीं जाना पड़ रहा है इसके साथ ही बाईपास मुख्य बाजार और केदारनाथ तिराहे में जाम की स्थिति भी उत्पन्न नहीं हो रही है। बताते चलें आपातकालीन सेवा के तहत एंबुलेंस पुलिस और राहत वाहनों को भी सुरंग के जरिए संचालित किया जाएगा। जानकारी हो की अक्सर चारधाम यात्रा के दौरान जगह जगह पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके समाधान के लिए इस सुरंग को खोला गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।