Haldwani Nikay Chunav Result: हल्द्वानी और लाल कआं क्षेत्र के कुछ स्थानों का आ चुका है निकाय चुनाव नतीजा
Haldwani nikay chunav result: उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव के मतगणना परिणाम को लेकर आज प्रदेश भर में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच अगर बात करें नगर निगम हल्द्वानी की तो आज रात नया महापौर (मेयर) मिल जाएगा। आपको बता दें कि हल्द्वानी में 23 जनवरी को मतदान के दिन 158394 लाख लोगों ने वोट डाला था। छह राउंड में मतगणना पूरी होगी।
यह भी पढ़िए: हल्द्वानी निकाय चुनाव वार्ड नबर 36 के आए नतीजों
आज शनिवार सुबह एमबी इंटर कालेज स्थित मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू कर दी गई थी।मतगणना स्थल और उसके आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात है। हल्द्वानी- नगर निगम वार्ड नंबर 19 से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना पार्षद बने हैं। पहला राउंड खत्म होने पर हल्द्वानी के वार्ड एक रानीबाग, वार्ड 18 शिवपुरी भवानीगंज, वार्ड 35 जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा और वार्ड 47 बिठौरिया का परिणाम आ जाएगा।
लाल कुआं नगर पंचायत(Lalkuan municipal election result):
वहीं अगर बात करें लाल कुआं नगर पंचायत चुनाव की तो यहां वार्ड नंबर 2 एवं 3 का के नतीजे आ गये है, जिसमें वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी योगेश उपाध्याय एवं वार्ड नंबर 2 से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट भारी मतों से विजय हो गए हैं। वहीं वार्ड नंबर 3 से चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को 439 मत प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सचिन अग्रवाल को भारी मतों से पराजित किया है। वहीं अगर बात करें वार्ड नंबर 1 की तो यहां 27 वोटो से नेहा आर्य विजय रही।