Uttarakhand News: अब नैनीताल घूमने जाना पड़ेगा महंगा देना होगा ईको टैक्स……
बता दें उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अक्सर लोग गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए भारी संख्या में अपने परिवार समेत दोस्तों के साथ पहुँचते है । वहीं पर्यटकों से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि अब पर्यटकों को अपने वाहन से नैनीताल जाने के लिए जेब और ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि प्रदेश के भीतर अन्य लोगों को शहर के अंदर वाहन लाने पर अब टोल टैक्स की तर्ज पर ईको टेक्स भी देना होगा। दरअसल अभी तक शहर के तल्ली ताल क्षेत्र से शहर में प्रवेश करने वाले निजी वाहनों को ही टोल टैक्स देना पड़ता है लेकिन बीते शनिवार को नैनीताल नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक में मसूरी की तर्ज पर ईको टैक्स लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके तहत दूसरे छोर से आने वाले वाहनों को भी अब टैक्स का भुगतान करना होगा। बताते चले नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की अधिक भीड़ देखने को मिलती है जिसके चलते वाहनों के द्वारा लगने वाले जाम को काबू में करना बेहद मुश्किल हो जाता है। वहीं हल्द्वानी की तरफ से आने वाले निजी वाहनों को रूसी बाईपास पर ही पार्क कराया जाता है जबकि भवाली और कालाढूंगी की ओर आने वाले वाहनों को भी शहर से बाहर ही पार्क कराया जाता है जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए ही यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।