Usman Nainital News : नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला उस्मान राजमिस्त्री बनकर आया था शहर में, बना नामी ठेकेदार, हो चुकी है दो शादियां, एक बेटा डॉक्टर...
Usman Nainital News : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बीते दिनों भारी संप्रदायिक तनाव देखने को मिला जिसका जिम्मेदार एक 75 वर्षीय बुजुर्ग उस्मान को ठहराया गया जिसने 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं बल्कि जैसे ही यह खबर शहर में फैली तो रात के समय ही वहां पर तोड़ फोड़ मारपीट देखने को मिली जिसके कारण शहर का माहौल पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। इतना ही नहीं बल्कि नैनीताल में बच्ची के साथ हुए दुराचार के मामले में पीडीता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए उस्मान पर बच्ची को बाजार से अपने घर ले जाने और गैराज में खड़ी कार में दुराचार करने का गंभीर आरोप लगाया है । जब बच्ची ने इसका विरोध करना चाहा तो आरोपी ने उसे चाकू दिखाते हुए मुंह पर कपड़ा बांध दिया और पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दी थी इसके बाद से बच्ची डरी हुई थी हालांकि आखिरकार उसने हिम्मत कर कर उस्मान कि गलत हरकतों भांडा फोड़ दिया जिसके चलते आज उस्मान पुलिस की हिरासत में है।
यह भी पढ़े :Nainital News: नैनीताल में नहीं थमा सांप्रदायिक तनाव, स्कूल तक रहे बंद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल मे मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी उस्मान 4 दशक पहले शहर में सिर्फ एक राजमिस्त्री की हैसियत लेकर आया था जिसके बाद उस्मान शहर का एक नामी ठेकेदार बन गया इतना ही नहीं बल्कि उस्मान करोड़ों रुपए के ठेके लेता है जिसके कारण उस्मान के बच्चे भी अच्छे पदों पर पहुंचे हैं। उस्मान नैनीताल में आया तो राजमिस्त्री बनकर था लेकिन उसने अपने अतिथिगृह में काम करते हुए खूब धन दौलत और नाम कमाया। हालांकि पहले उस्मान कई ठेकेदारों के साथ राजमिस्त्री का कार्य करता था लेकिन कुछ ही समय में उसने ठेके लेने शुरू कर दिए जिसके कारण तीन दशक पहले वह लोनिवी मे बतौर ठेकेदार पंजीकृत हुआ और इस समय वह सी क्लास का ठेकेदार है। इसके अलावा उस्मान नगर पालिका समेत अन्य विभागों में भी पंजीकृत ठेकेदार है जो नगर के सौंदर्य करने के साथ अन्य कार्यों में भी शामिल रहा है। जानकारी के मुताबिक पालिका के पीछे पुराने घोड़ा स्टैंड क्षेत्र का काम भी उस्मान के पास ही रहा इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में प्रतिष्ठित निजी संस्था का लगभग ढाई करोड़ का ठेका भी उस्मान के नाम हुआ था। जानकारी में सामने आया है कि आरोपी उस्मान की दो शादियां हुई है जिनमें तीन बच्चों में से एक नैनीताल में ही सरकारी डॉक्टर है जबकि दूसरा बेटा लोनिवी अभियंता के रूप में कार्यरत है। तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी पहली शादी से दो बेटियां है जो एक निजी स्कूलों में कक्षा 7 और कक्षा 8 में पढ़ती है जबकि उसकी दूसरी शादी 2016 में यूपी के संभल जिले में हुई है। बच्चियों को देखने के लिए वह अक्सर संभल से आती जाती रहती है ऐसे में पिछले दिनों वह संभल रह रही थी तभी इस बीच बीते 12 अप्रैल की शाम उनकी छोटी बेटी बाजार से सामान खरीदने गई थी जहां पर आरोपी उस्मान ने उसे ₹200 का लालच देकर गैराज में खड़ी कार में बैठाकर इस घटना को अंजाम दिया था ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।