Nainital tourist news : आत्महत्या करने की फिराक में दिल्ली से नैनीताल पहुंचा पर्यटक, स्कूटी खाई में फेंककर वापस लौटा दिल्ली, पुलिस रात भर करती रही तलाश , जानिए क्या है पूरा मामला…
Nainital tourist news : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर दिल्ली से पहुँचे एक पर्यटक ने पुलिस को कुछ इस तरह गुमराह किया की युवक को खोजते खोजते पुलिस के पसीने छूट गए मगर युवक का कुछ पता नही चला । जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली युवक वापिस दिल्ली लौट चुका है। युवक आत्महत्या करने के फिराक में था लेकिन अचानक से उसका मूड बदल गया जिसके कारण उसने स्कूटी को खाई में धकेल दिया और खुद वापस दिल्ली लौट गया।
यह भी पढ़े :देहरादून: डिवाइडर से टकराईं स्कूटी ग्राफिक एरा के छात्र की गई जिंदगी dehradun scooty accident
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पीतमपुरा का निवासी अंकित धीमान आर्किटेक्ट के पद पर कार्यरत है जो बीते दिनों घूमने के लिए दिल्ली से नैनीताल पहुंचा था जहां पर बीते सोमवार को उसकी स्कूटी पंगोट क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खाई से बरामद हुई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को देते हुए जानकारी दी की पंगोट के पास जंगल में एक मोबाइल पड़ा मिला है इसके साथ ही क्षेत्र में स्कूटी भी दिखाई दे रही है। वहीं युवक के मोबाइल और स्कूटी के अलावा उसका फोन भी सड़क किनारे रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने युवक के साथ हादसा होने का अंदेशा जताते हुए काफी देर रात तक सर्च अभियान चलाया लेकिन पर्यटक का कुछ पता ना चल सका।
पुलिस को मिली सूचना दिल्ली पहुंच चुका है युवक (Police received information that the youth has reached Delhi)
इसके बाद पुलिस ने बीते मंगलवार की सुबह युवक की खोज के लिए फिर से सर्च अभियान चलाया लेकिन उन्हें इस दौरान भी असफलता हाथ लगी। तभी पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि जिस व्यक्ति को वह ढूंढ रहे हैं वह दिल्ली पहुंच चुका है जिसे सुन पुलिस भी दंग रह गई ।
परिजनो का आया फोन ( Nainital tourist news)
पुलिस को युवक के बैग से कुछ दस्तावेज मिले थे जिसके चलते युवक की पहचान अंकित धीमान से हुई। तभी इस दौरान युवक के परिजनों का फोन उसके मोबाइल पर आया इसके बाद पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी तथा जानकारी मिलते ही कुछ घंटे के भीतर युवक के माता-पिता और पत्नी दिल्ली से तुरंत घटनास्थल नैनीताल पहुंचे।
युवक घूमने के पहुँचा था नैनीताल ( Nainital tourist news)
जब युवक के माता-पिता नैनीताल पहुंचे तो युवक ने स्वयं उन्हें जानकारी दी की वह दिल्ली पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि युवक आर्किटेक्ट है जो बीते सोमवार को हल्द्वानी किसी काम से आया था और इसके बाद वह घूमने के लिए नैनीताल निकला था जहां पर उसने अपनी गाड़ी पार्किंग पर खड़ी की और नैनीताल से स्कूटी किराए पर लेकर पंगोट की तरफ निकल पड़ा था इसके बाद युवक अचानक से लापता हो गया था जिसकी स्कूटी खाई से बरामद हुई। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा हालांकि जब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया तो उसने बताया कि पत्नी और उसके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है जिसके कारण वह पहले भी कई बार आत्महत्या करने का फैसला ले चुका है।
अंकित आत्महत्या करने के लिए पहुंचा था नैनीताल ( Ankit had reached Nainital to commit suicide)
इतना ही नहीं बल्कि इस बार भी अंकित नैनीताल में आत्महत्या करने के लिए पहुंचा था लेकिन उसने अपना फैसला बदल लिया और स्कूटी को खाई में धकेल कर दिल्ली लौट गया ताकि परिजनों को लगे कि उसने आत्महत्या कर ली है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।