Narendra Singh Mehra Turmeric:नरेंद्र सिंह मेहरा की हल्दी उत्पादन की उपलब्धि से अब देश के कोने-कोने से आने लगे हैं किसानों तथा कृषि विशेषज्ञों के फोन
उत्तराखंड के अनेक युवा आज कृषि से संबंधित स्वरोजगार में काफी अच्छे स्तर पर कार्य कर रहे हैं । इनमें ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने आप में कुछ नया रिकॉर्ड बना कर सभी के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी के एक ऐसे ही प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा की ,जिसने कृषि क्षेत्र में एक और नयी उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें कि नरेंद्र सिंह मेहरा ने हल्दी के एक पौधे से 24 किलो हल्दी का उत्पादन किया है । इसी कारण से आजकल नरेंद्र सिंह मेहरा चर्चा का विषय बने हुए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एक किलो बीज से लगभग 10 – 12 किलो हल्दी का ही उत्पादन होता है, लेकिन नरेंद्र ने एक पौधे से 24 किलो हल्दी का उत्पादन किया है। उनके इस कारनामे ने किसानों तथा कृषि विशेषज्ञो को अचंभे में डाल दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर लोग अचंभित होकर उनके घर हल्दी को देखने के लिए आ रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी नरेंद्र गेहूं की प्रजाति नरेंद्र 09 को विकसित कर चुके हैं।(Narendra Singh Mehra Turmeric
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हल्द्वानी क्षेत्र के गौलापार निवासी नरेंद्र सिंह मेहरा आजकल अपनी एक नई उपलब्धि के लिए छाए हुए हैं। बता दें कि नरेंद्र सिंह मेहरा एक प्रगतिशील किसान है। नरेंद्र सिंह मेहरा ने जैविक खेती की दिशा में कार्य करके एक पौधे से 24 किलो हल्दी का उत्पादन किया है। नरेंद्र सिंह मेहरा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हल्दी अधिक उत्पादन देती है इसलिए इससे भविष्य में हजारों किसानों को अधिक आर्थिक लाभ मिल सकता है। बताते चलें कि इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से नरेंद्र सिंह मेहरा को देश के कोने कोने से किसानों तथा कृषि विशेषज्ञों के फोन आ रहे हैं । इसके साथ ही नरेंद्र सिंह मेहरा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए कहा गया है।