Connect with us
Govt Make Reels Earn Money Contest 2025 digital India
Image : सांकेतिक फोटो ( Reel making contest 2025)

देवभूमि दर्शन

सरकार ने शुरू की रील बनाओ पैसा कमाओं प्रतियोगिता मिलेंगे 15 हजार Reel contest 2025

Reel making contest 2025  : भारत में डिजिटल क्रांति के 10 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने खास प्रतियोगिता का किया आयोजन, रील बनाओ पैसा पाओ, 1 अगस्त तक मिलेगा मौका..

Govt Make Reels Earn Money Contest 2025 digital India  : भारत में केंद्र सरकार की ओर से समस्त देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि डिजिटल क्रांति के 10 वर्ष पूरे होने जा रहे है जिसके उपलक्ष्य में केंद्र सरकार एक खास प्रतियोगिता का आयोजन शुरू कर रही है जिसका मकसद आम लोगों को उस बदलाव की कहानी को खुद बयां करने का मौका देना है जो डिजिटल इंडिया अभियान ने उनके जीवन में लाया है।

यह भी पढ़े :कलर्स चैनल पर डांस दीवाने में छाया उत्तराखंड का सोमांश डंगवाल, माधुरी दीक्षित हुई मुरीद

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे 1 जुलाई 2015 से इस प्रतियोगिता को शुरू किया गया था जिसे अब एक दशक हो चुका है । इस मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार ने रील प्रतियोगिता का ऐलान किया है जिसका नाम A decade of digital india Reel contest रखा गया है। बताते चलें प्रतियोगिता की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025 है यानी इस पूरे एक महीने के दौरान देश के नागरिक अपनी डिजिटल कहानी रील के जरिए सरकार के साथ सांझा कर सकते हैं।

रील बनाने पर मिलेगा पुरस्कार

टॉप 10 विजेताओं को मिलेंगे – 15,000 रुपये

प्रत्येक अगले 25 प्रतिभागियों को मिलेंगे – 10,000 रुपये

प्रत्येक फॉलोइंग 50 विजेताओं को मिलेंगे – 5,000 रुपये

जानें क्या बनाना है रील मे

प्रतिभागियों को रील मे कुछ ऐसा कंटेंट बनाना होगा जो दर्शाए की डिजिटल अभियान ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए है

जैसे ० सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन एक्सेस

० डिजिटल शिक्षा और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स

० ऑनलाइन हेल्थ सर्विसेज (टेलीमेडिसिन, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट)

० डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंशियल टूल्स का लाभ

०डिजिटल श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, इत्यादि के उपयोग

रील के जरिए यह दिखाना होगा कि कैसे टेक्नोलॉजी ने आपको या आपके आसपास के लोगों को सशक्त किया है।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

० रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए

० मौलिक (Original) होनी चाहिए – यानी पहले कहीं भी प्रकाशित न की गई हो

० हिंदी, अंग्रेज़ी या कोई भी स्थानीय भाषा पोर्ट्रेट मोड में शूट की गई हो

० MP4 फाइल में होनी चाहिए

० कंटेंट में सकारात्मकता और सच्चाई होनी चाहिए

० प्रतियोगिता प्रेरणादायक कहानियों के लिए है

यहाँ करें रील सबमिट

MyGov की आधिकारिक वेबसाइट –  https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in देवभूमि दर्शन

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!