Connect with us
online gaming bill fantasy apps money betting ban dream 11 rummy ludo My11 circle MPL Closed
Image : सांकेतिक फोटो ( Dream11 online gaming ban)

देवभूमि दर्शन

बिग बेक्रिग: बंद हुआ dream11, यूजर्स ऐप से निकाल लें पैसे MY11 Circle MPL रमी लूडो पर भी असर

Dream11 online gaming ban : रातो -रात करोड़पति बनने वालों का सपना चकनाचूर, Dream 11 ने कारोबार बंद करने की करी तैयारी..

online gaming bill fantasy apps money betting ban dream 11 rummy ludo My11 circle MPL Closed  : केंद्र सरकार की ओर से ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 को बीते दिन संसद से पारित कर दिया गया है जिसके चलते देशभर में संचालित होने वाले कई सारे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है। वहीं रातों-रात करोड़पति बनने का सपना देख रहे लोगो मे हड़कंप मच गया है। दरअसल प्रतिबंधित गेमो मे फेंटेसी स्पोर्ट्स पोकर, रमी, MPL,Dream 11 और सटेबाजी शैली वाले ऐप को शामिल किया गया है। online gaming bill पास होने के बाद ड्रीम 11 अपने रियल मनी गेमिंग कारोबार बंद करने की तैयारी में है जिसकी जानकारी कंपनी ने कर्मचारियों को दी  है  यह भी खबर है कि ड्रीम 11 ने आगामी सभी रियल मनी गेम्स बंद कर दिए हैं। एप में आगामी कोई भी मैच प्रदर्शित नहीं हो रहा है।रियल मनी गेम्स कारोबार से ड्रीम स्पोर्ट्स की सालाना आय करीब 67% थी । हालांकि कंपनी ने स्पष्ट तौर पर कहा है की जिन ग्राहकों का पैसा dream11 के वॉलेट में है वह उसे निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड के संतोष की चमकी किस्मत Dream 11 में जीते 1 करोड़ रुपये Santosh Kohli

रियल मनी सर्विस के लिए यह कंपनियां भी हुई बंद

1. gameskart Rummy Culture : गेम्स क्राफ्ट के लिए ऑनलाइन रमी ऐप जिसे रमी कल्चर भी कहा जाता है इसमें कैश जोड़ने और गेम प्ले सर्विस की सुविधा स्थाई रूप से उपलब्ध नहीं है कंपनी ने FY 24 में कुल 947 करोड रुपए का प्रॉफिट किया था जबकि उसकी ऑपरेटिंग रिन्यू 3,475 करोड रुपए थी।

2.zupee : रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म zupee ने बीते 21 अगस्त को घोषणा की कि वह अपने प्लेटफार्म पर पेड गेम्स को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर रहा है लेकिन प्लेटफार्म पूरी तरह से ऑपरेशनल रहेगा जिसमें फ्री गेम लूडो supreme, ludo turbo, snake, ladders और trump card mania सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध रहेंगे।

3.Probo : वही ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रोबो ने भी तुरंत अपने आईएमजी ऑपरेशंस बंद करने की घोषणा की है कंपनी ने कहा है कि भारत के नए ऑनलाइन गेमिंग बिल के तहत यह फैसला लिया गया है।

Dream 11 पर फंसा पैसा जाने कैसे निकलेगा

1. सबसे पहले अपने Dream11 अकाउंट में लॉग इन करें
2.My Balance पर जाएं – होम स्क्रीन से My Balance सेक्शन खोलें।
3.Winnings चुनें – यहां Winnings का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें
4.Withdraw पर क्लिक करें – अब Withdraw बटन दबाएं
5.राशि दर्ज करें – जितना पैसा निकालना चाहते हैं (200 रुपये से 2,00,000 रुपये तक) वह दर्ज करें
6.रिक्वेस्ट सबमिट करें – आखिर में Submit पर क्लिक करके अपनी विदड्रॉ रिक्वेस्ट पूरी करें।

7.आपके अकाउंट का वेरिफाइड होना जरूरी है
8.विदड्रॉ करने के लिए विनिंग बैलेंस 200 रुपये से अधिक होना चाहिए.
दिन में अधिकतम 3 बार विदड्रॉ किया जा सकता है
9.पैसा आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट में IMPS या NEFT के जरिए ट्रांसफर होगा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in देवभूमि दर्शन

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!