Chhattisgarh Naxalite attack today : बीजापुर में सुरक्षा बलों की गाड़ी पर नक्सलियों ने किया हमला, धमाके मे 9 जवान शहीद…
Chhattisgarh Naxalite attack today : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से समूचे देश के एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर सुरक्षाबलों की एक गाड़ी पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है जिसके चलते बम धमाके में नौ जवान शहीद हो गए है जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना के चलते पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई है । घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है वहीं नक्सलियों की खोजबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में नक्सली गतिविधियां अभी भी सक्रिय हैं।
Chhattisgarh naxal attack today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) व एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवानो के बीच मुठभेड़ हुई। संयुक्त आपरेशन के बाद जिसके जवान आज सोमवार की दोपहर को पिकअप वाहन में सवार होकर नारायणपुर से वापिस लौट रहे थे। तभी इस दौरान नक्सलियों ने सड़क पर आईईडी लगा रखी थी । जैसे ही सैन्य वाहन बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में पहुंचा तो सड़क से गुजरते ही तेज धमाके के साथ सैन्य वाहन नक्सलियों के विस्फोटक से उड़ गया। जिसमें डीआरजी के 9 जवान शहीद हो गए जबकि कई जवान घायल हुए हैं। यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir army accident: जम्मू-कश्मीर पूंछ में खाई में गिरा सेना का वाहन 5 जवान शहीद
Bijapur Chhattisgarh Naxalite naxal attack today बताया जा रहा है कि जवान चार दिन से जंगल में पैदल चलने के बाद थके हुए थे इसलिए वे सभी पिकअप वाहन में सवार हुए थे। इस विस्फोट के दौरान वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं वहीं घायलों को निकालने समेत बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। बताते चले नक्सलियों की पहचान की जा रही है वहीं घटना स्थल से अभी तक एके-47, सेल्फ लोडिंग रायफल व अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए जा चुके हैं। इस अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सयुक्त टीमें दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान चला रही है । इतना ही नही बल्कि मुठभेड़ के बाद सोमवार को एक पुरुष नक्सली का शव मिला है। इसके साथ ही अब तक दो महिला सहित पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर के हो सकते हैं।