Nepal earthquake bhukamp today: नेपाल में भूकंप के दो तो पाकिस्तान में एक झटका किया गया महसूस, नेपाल में आए भूकंप से बिहार तक डोली धरती, आंधी नींद में घरों से बाहर भागे लोग….
Nepal earthquake bhukamp today: देश प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस होने की खबरें लगातार सामने आ रही है।बीते रोज जहां असम में 5.0 मैनयूटूड के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे वहीं गुरुवार देर रात और शुक्रवार तड़के पड़ोसी देश नेपाल और पाकिस्तान में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। नेपाल में जहां भूकंप के दो तीव्र झटकों से धरती डोल उठी, जिसका असर बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए वहीं पाकिस्तान में सुबह करीब 05.14 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। इसका केंद्र पाकिस्तान में ही बताया जा रहा है। बात पड़ोसी देश नेपाल की करें तो यहां आए भूकंप की तीव्रता 5.5 एवं 6.1 बताई गई है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है परन्तु देर रात आए इन झटकों ने लोगों को आधी नींद में बाहर भागने को विवश कर दिया। लोग आधी नींद में ही घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपने अनुभव साझा किए हैं। भूकंप के इन झटकों ने भारत समेत कई एशियाई देशों में सुबह के वक्त लोग भयभीत हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Assam Morigaon 5.0 magnitude earthquake: असम में भूकंप से डोली धरती…
bihar pakistan Nepal earthquake bhukamp news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप का पहला झटका गुरुवार आधी रात के बाद करीब 2.36 बजे महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती प्रांत में धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में बताया गया है। नेपाल की सीमा से सटे बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं इसके करीब 15 मिनट बाद करीब 2 बजकर 51 मिनट पर भूकंप का इससे भी अधिक तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है एवं इसका केंद्र नेपाल के मध्य क्षेत्र में सिंधुपालचौक जिले में बताया गया है। आपको बता दें कि नेपाल भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील है और जोन 4 एवं 5 में आता है। वर्ष 2015 में यहां आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में करीब 9,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand earthquake alert: उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आने की संभावना वैज्ञानिक भी चिंतित