Viral video Instragram news: खूबसूरत लड़की को देख BDO साहब का मचला दिल, खुलेआम किया प्रपोज, लड़की बोली अभी मजे लेने की है उम्र, युवक – युवती हो गए ट्रोल…..
Viral video Instragram news: उत्तराखंड समेत पूरे विश्व भर में सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले युवाओं की तादाद काफी बढ़ गई है जिसके चलते आए दिन सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों पर कई सारे अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ वीडियो एक काजल नाम की युवती के अकाउंट से वायरल हो रहा है। दरअसल काजल अपने फॉलोवर्स के सवालों पर रिएक्शन वीडियो शेयर करती है हाल ही में काजल ने एक पोस्ट किया जिसमें एक शख्स ने उन्हें प्रपोज करते हुए लिखा कि क्या आप मेरे साथ रिलेशनशिप में आना चाहती है मैं एक पीसीएस ऑफिसर हूं। जिस पर कुछ लोग युवती को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग युवक को।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: बागेश्वर में पेंशन के पैसे ना मिलने पर बेटे ने पिता को पीटा, video वायरल
BDO Viral video news बता दें इंस्टाग्राम पर एक काजल kajall_09 नाम की युवती का अकाउंट बना हुआ है जिस पर युवती के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर है जिसमें वह अक्सर अनजान लोगों से सवाल करती रहती हैं जिन्हें वो अपनी स्टोरी में रिएक्शन के साथ वीडियो पोस्ट करती है। हाल ही में काजल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक आदमी ने उन्हें खुलेआम प्रपोज करते हुए कहा की क्या आप मेरे साथ रिलेशनशिप में आओगी मैं पीसीएस ऑफिसर हूं और BDO की अभी ट्रेनिंग में हूं यह बात पढ़कर युवती हैरान हो गई। जिसका जवाब युवती ने मजाकिया तौर पर दिया कि भाई पीसीएस ऑफिसर हो या फिर IAS पहले यह समझ लो कि मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं आने वाली हूं और आप अपना काम करो और मुझे भी करने दो हालांकि इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने काजल और उस शख्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया । जिस पर एक यूजर लिखता है कि पीसीएस ऑफिसर होने का मतलब यह नहीं कि तुम किसी को भी प्रपोज कर दो जबकि दूसरा यूजर लिखता है कि लड़की तो उससे मजे ले रही है असली पीसीएस ऑफिसर होता तो कभी ऐसा नहीं करता। ऐसी ही कई सारी प्रतिक्रियाएं काजल की पोस्ट पर देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में बेटियों का राह चलना भी मुश्किल सरेआम परेशान करते मनचलों का विडियो वायरल