उत्तराखण्ड में बेटियों का राह चलना भी मुश्किल सरेआम परेशान करते मनचलों का विडियो वायरल
By
Haldwani girls viral video: 2 कारों में सवार 10 हैवानों से किसी तरह बचीं 2 बेटियां.. दो अलग अलग कारों में सवार दस लोग, सरेराह करते रहे दो लड़कियों को परेशान….
Haldwani girls viral video सोशल मीडिया पर इस वक्त उत्तराखंड के हल्द्वानी का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो को पीड़िता द्वारा शेयर किया गया है। आइए हम आपको वायरल वीडियो के बारे में रूबरू कराते हैं। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कों के समूह द्वारा स्कूटी पर जा रही दो लड़कियों को परेशान किया जा रहा है। वहीं दोनों लड़कियों को सड़क पर एक काली महिंद्रा स्कॉर्पियो धीरे चलने के लिए मजबूर कर रही है वहीं दूसरी कार लड़कियों के पीछे आ रही है।
वीडियो को शेयर करने वाली पीड़िता लिखती हैं कि, “आज रात मैं अपनी सहेली के साथ फिल्म देखकर वापस आ रही थी कि अचानक से 10 लड़के दो कारों में सवार होकर आए और हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की…।” यह काफी भयानक था, यह हमारे साथ लगभग 25 मिनट तक होता रहा।
This Video is shared by Female from Haldwani
Stating ""Just tonight, I was coming back with my female friend from the movie and suddenly two cars full of 10 men tried to block our way. This incident took place at Mukhani road near Sacred Heart School, Haldwani This happened+ pic.twitter.com/4wxAClYxJh— Prachi Joshi (@amicus_curiae_) August 28, 2024
यह भी पढ़ें- Dehradun Gang Rape Case: देहरादून में नाबालिक किशोरी के साथ बस में गैंगरेप…
वायरल हुआ वीडियो तो हरकत में आई नैनीताल पुलिस, कई मनचले आरोपी गिरफ्तार:-
haldwani news viral video बताते चलें कि वीडियो के वायरल होने के बाद कार सवार चार हुड़दंगियों को पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि इस तरह की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वायरल वीडियो में हुड़दंगी बार-बार चलती कार के दरवाजे खोलकर बाहर लटकते और हवा में अपना एक हाथ लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं । पुलिस का कहना है कि कार तथा उसमें सवार युवकों की पहचान के बाद पीड़ित युवतियां भी सामने आईं और उनके द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके बाद आरोपी युवकों तथा दोनों कारों को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान रामपुर रोड के रहने वाले नरेंद्र बिष्ट एवं रोहित तिवारी, फ्रेंडस कॉलोनी के पंकज रावत और बरेली रोड के रहने वाले अमन कपूर के रूप में हुई ।
हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञानलेकर FIR पंजीकृत किया गया है। दोनों वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। कड़ी कार्यवाही की जा रही है।@uttarakhandcops pic.twitter.com/7VuM8svdf5
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) August 28, 2024