Connect with us
10% discount on online booking of uttarakhand roadways bus ticket fare latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand roadways bus fare)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand roadways news: उत्तराखण्ड रोडवेज टिकट आनलाइन बुकिंग पर 10% की छूट

Uttarakhand roadways bus fare: उत्तराखंड बस टिकट पर भारी छूट, ऑनलाइन टिकट बुक करने के किराए में मिलेगी 10% की राहत..

10% discount on online booking of uttarakhand roadways bus ticket fare latest news today: उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से यात्रियों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है कि, अब शहर में आने जाने के लिए उन्हें ऑनलाइन टिकट बुक करने पर किराए में 10% की छूट मिलेगी। बताते चलें यह योजना शुरू कर दी गई, जिससे नियमित रूप से यात्रा करने और शादी तथा घूमने के लिए जाने वाले यात्रियों को योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े :Uttarakhand news: उत्तराखण्ड सरकार ने दी राहत, अभी नहीं बढ़ेगी कामर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस

Uttarakhand roadways online ticket booking: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की मई माह मे हुई बैठक मे लीन सीजन यानी जनवरी से मार्च और अगस्त सितंबर दिसंबर की अवधि में निगम की बसों के किराए में छूट देने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति की गई थी।इस क्रम में अब परिवहन निगम ने 28 नवंबर से सभी बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ग्रुप टिकट डिस्काउंट और रिटर्न जर्नी डिस्काउंट योजना शुरू की है।

ऑनलाइन टिकट बुक करने पर मिलेगी भारी छूट ( online bus ticket Uttarakhand Transport Corporation)

निगम के महाप्रबंधक संचालन क्रांति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम की किसी भी प्रकार की सेवा में यदि यात्री किसी गंतव्य के साथ टिकट बुक करते हैं तो उन्हें किराए में 10% की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार से यदि कोई एक ही गंतव्य ग्रुप टिकट बुक करता है तो उन्हें तीन टिकट तक पूरा किराया देना होगा। इसके साथ ही चौथे टिकट पर 10 प्रतिशत पांचवी टिकट पर 12% और छठवे टिकट पर 15 % की छूट दी जाएगी।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!