Uttarakhand health Department Vacancies : स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में होगी 10 हज़ार नियुक्तियां, डॉक्टर धन सिंह रावत ने दिए निर्देश, बायोमेट्रिक उपस्थिति हुई अनिवार्य…
Uttarakhand health Department Vacancies : उत्तराखंड में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में इस वर्ष अलग-अलग स्तर पर 10 हज़ार से अधिक नियुक्तियां होनी है जिसके संबंध में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में अब डॉक्टर के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है वहीं अगले 15 दिन में प्रदेश को 220 नियमित चिकित्सक भी मिलने वाले हैं। डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अब तक बांड के विरुद्ध कार्य करने वाले और विभाग से अनुपस्थित रहने वाले 180 डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है इसके बाद चिकित्सकों के रिक्त 180 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में ANM के 391 पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन…
Uttarakhand Education Department Vacancies: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में लगभग 500 चिकित्सकों की नियुक्ति सरकारी अस्पतालों में की जाएगी जबकि स्वास्थ्य विभाग में 1800 वार्ड बॉय और 1000 लैब टेक्नीशियन को भी नियुक्त किया जाएगा। वही सहकारिता विभाग में अलग-अलग पदों पर 200 से अधिक नियुक्तियां की कार्यवाही चल रही है।
कर्मचारियों की होगी नियुक्ति (Uttarakhand Education Department Vacancies)
इसके साथ ही इंटर कॉलेज और हाई स्कूल में चतुर्थ वर्गीय श्रेणी में 2500 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी जबकि एलटी शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार 1500 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है वही 700 लेक्चर इंटर कॉलेज में भेजे जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर के सभी रिक्त पद भर दिए गए हैं जिसके चलते डिग्री कॉलेज में प्राचार्य के रिक्त पदों के लिए अगले 15 दिन में डीपीसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।