Rishikesh Badrinath Signature Bridge: मई 2024 तक इस पुल से होने लगेगा वाहनों का संचालन, अपनी खूबसूरती से बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र…
Rishikesh Badrinath Signature Bridge
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा गदेरे पर बनने वाला घुमावदार मोटर पुल आने वाले दिनों में न केवल पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा बल्कि इससे पहाड़ की हसीन वादियों के बीच स्थित इस मोटर मार्ग की खूबसूरती और भी अधिक निखर जाएगी। जी हां… ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में उत्तराखंड राज्य का पहला घुमावदार पुल (सिग्नेचर ब्रिज) बनाया जा रहा है। ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत 64 करोड़ की लागत से बनने वाले इस 110 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य इन दिनों प्रगति पर है। बताया जा रहा है कि मई 2024 तक इस पुल से वाहनों का संचालन होने लगेगा।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh Glass Bridge Uttarakhand: कुमाऊं का पहला ग्लास ब्रिज बन रहा है पिथौरागढ़ में
Rishikesh Badrinath Highway Bridge
बता दें कि पुल की सुरक्षा के लिए जहां इसके दोनों तरफ और ऊपरी हिस्से में सुरक्षा केबल रहेगी वहीं रात के समय इस पुल को रोशनी से भी सराबोर किया जाएगा। जिससे इसकी खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाएगी। बताते चलें कि इस 110 मीटर स्पान के इस पुल का निर्माण कार्य बीते जनवरी 2023 में शुरू किया गया था। विगत 11 माह से चल रहे निर्माण कार्य में अब पुल के दोनों ओर के पिलरों का कार्य अंतिम चरण में है।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में बनेगा देश का पहला ग्लास फ्लोर ब्रिज जानिए इस प्रोजेक्ट की खूबियां