Uttarakhand teacher Shailesh Matiyani Award: शिक्षक दिवस के मौके पर 16 शिक्षकों को दिया जाएगा शैलेश मटियानी पुरस्कार, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे शिक्षकों को सम्मानित...
Uttarakhand news: 16 teacher will get Shailesh Matiyani Award 2025 on teachers day 5 september news today: उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों में तैनात शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य व महत्वपूर्ण योगदान के लिए हर वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाता है। इसी बीच आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सम्मानित करेंगे। बताते चले सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रारंभिक शिक्षा के 9 तथा माध्यमिक के पांच और प्रशिक्षण संस्थान एवं संस्कृति शिक्षा के एक-एक शिक्षक शामिल है जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
यह भी पढ़े :Shailesh Matiyani Award 2023: उत्तराखंड के 17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के डॉक्टर यतेंद्र प्रसाद गॉड, चमोली से रंभा शाह, उत्तरकाशी से मुरारी लाल राणा, हरिद्वार से ठाट सिंह, टिहरी गढ़वाल से रजनी ममगाई, रुद्रप्रयाग से मिली बागड़ी, चंपावत से नरेश चंद्र, पिथौरागढ़ से दीवान सिंह कठायत, अल्मोड़ा से डॉ विनीता खाती को सम्मानित किया जाएगा। जबकि माध्यमिक शिक्षा में पौड़ी गढ़वाल से पुष्कर सिंह नेगी, उत्तरकाशी से गीतांजलि जोशी, देहरादून से डॉ सुनीता भट्ट ,चंपावत से प्रकाश चंद्र उपाध्याय और अल्मोड़ा से दीपक चंद्र बिष्ट सम्मानित होंगे। इसी क्रम मे प्रशिक्षण संस्थान से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट के प्रवक्ता राजेश कुमार पाठक और संस्कृत शिक्षा से हरिद्वार जिले के डॉ बलदेव प्रसाद चमोली को राज्यपाल शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।