Connect with us
16 year old sonu rawat missing from rakhwal ranipokhari dehradun uttrakhand latest news live today
Image : social media ( Dehradun missing news today)

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून का 16 वर्षीय सोनू रावत लापता, परिजनों ने डांटा तो छोड़ा घर ढूंढने में करें मदद dehradun

Dehradun missing news today: परिजनों की जरा सी डांट के बाद नाराज सोनू रावत घर से हुआ लापता, घर पर छाई मायूसी, बूढ़ी दादी बेबस परिजन देख रहे बेटे की घर आने की राह…

16 year old sonu rawat missing from rakhwal ranipokhari dehradun uttrakhand latest news live today: उत्तराखंड में बच्चों के लापता होने का सिलसिला रोजाना बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते अभी तक कई सारे बच्चे घर से लापता हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश मामले ऐसे देखे गए हैं जिनमे परिजनों द्वारा अपने बच्चों को पढाई के लिए डांटा गया है ,ताकि उनका भविष्य संवर सके। लेकिन बच्चे इस बात को समझने की बजाय उल्टा घर छोड़कर भाग रहे है।

ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां पर बीते दिन से सोनू रावत घर से नाराज होकर ट्यूशन के लिए निकला लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटा है। इसके बाद से सोनू के परिजन बेहद चिंतित है और वह अपने बेटे की घर लौटने की राह देख रहे हैं। बताते चले बच्चों का इस तरह से छोटी सी बात पर नाराज होकर घर छोड़कर चले जाना कदापि उचित नही है।

यह भी पढ़े :Dehradun imperial valley: देहरादून बिल्डर शाश्वत गर्ग लापता इंपीरीयल वैली में जमीन खरीदने पर रोक

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के रखवाल भोगपुर थाना रानीपोखरी का निवासी 16 वर्षीय सोनू रावत पुत्र सूर्यपाल सिंह को बीते 9 नवंबर की सुबह उसके पिता ने पढ़ाई को लेकर समझाया। इस दौरान उन्होंने उसे थोड़ी सी डांट भी लगाई ताकि वो पढाई पर अच्छे से ध्यान दे सके। हालांकि सोनू को अपने पिता की जरा सी डांट इतनी बुरी लग गई कि वो घर से नाराज होकर ट्यूशन के बहाने घर पर बिना किसी को बताए निकल गया और वापस घर नहीं लौटा।

हाई स्कूल का छात्र है सोनू रावत

सोनू के पिता सूर्यपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा सोनू दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल घम्मूवाला मे हाई स्कूल का छात्र है जिसकी दो छोटी बहनें भी है। सोनू जब से घर से गया है तब से उसके परिजन बेहद चिंतित है। सोनू की मां तथा दादी कमला देवी और बहनों ने सोनू के घर वापस ना आने के कारण खाना खाना तक छोड़ दिया है।

यदि सोनू के संबंध में किसी को कुछ भी जानकारी मिलती है ,तो वो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

सम्पर्क : 7078366368
9411112826

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!