Connect with us
Chakrata tiger fall news
फोटो सोशल मीडिया Chakrata tiger fall news

UTTARAKHAND NEWS

Chakrata tiger fall: चकराता के टाइगर फॉल बोल्डरों की चपेट में आने से 2 की गई जिंदगी

Chakrata tiger fall news : चकराता टाइगर फॉल में पत्थर गिरने से दो लोगो की गई जिंदगी, परिजनो को लगा सदमा..

Chakrata tiger fall news : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ पर टाइगर फॉल में स्नान करने के लिए पहुँचे दो पर्यटकों की पत्थर की चपेट मे आने से जिंदगी चली गई जबकि 4 पर्यटक गम्भीर रूप से घायल हुए है। बताते चले टाइगर फॉल में अक्सर पर्यटक घूमने के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं जहां पर वह प्राकृतिक झरने का लुफ्त उठाते है ।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi news: उत्तरकाशी शराब के नशे में बस दौड़ा रहा था चालक हुआ गिरफ्तार

Chakrata tiger fall dehradun landslide news
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के चकराता सुजोऊ गांव के निवासी 50 वर्षीय गीताराम जोशी और दिल्ली के शाहदरा की निवासी 55 वर्षीय अल्का आनन्द पत्नी गोविंद राजधानी देहरादून के चकराता टाइगर फॉल मे नहाने के लिए पहुंचे थे। तभी इस दौरान टाइगर फॉल के पास एक पेड़ जड़ से उखड़कर नीचे गिर गया जिसके कारण झरने में तेजी से पत्थर गिरने लगे जिसकी चपेट में आने से अल्का और गीताराम की मौके पर ही मौत हो गई जिन्हे एंबुलेंस के जरिए चकराता अस्पताल ले जाया गया वहीं 4 पर्यटक घायल हुए हैं जिनमे से दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। इस घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक टाइगर फॉल में यह इस तरह की पहली घटना बताई जा रही है जब झरने मे किसी की इस तरह से मौत हुई हो। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं उनका रो रो कर बुरा हाल है ।
यह भी पढ़ें- GAULA RIVER lalkuan: भारी बारिश से उफान में गौला नदी क‌ई वाहन फंसे वीडियो वायरल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!