Kathgodam kalsiya nala bridge : काठगोदाम में कलसिया नाले पर बैली ब्रिज की जगह बनेगा स्थायी पुल, जाम से मिलेगा छुटकारा, 5.07 करोड़ का प्रस्ताव तैयार…
Kathgodam kalsiya nala 2 lane permanent bridge haldwani nainital road: उत्तराखंड के नैनीताल और भीमताल मार्ग पर अक्सर लोगों को जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है जिसकी समस्या का समाधान निकालते हुए पहले काठगोदाम मे जाम से निपटने के प्रयास शुरू किये जा रहे हैं जहां कलसिया नाले पर वर्षो पुराने बैली ब्रिज के स्थान पर अब पक्का और स्थाई पुल बनाए जाने की तैयारी चल रही है जिसके लिए एनएचएआई ने 5.07 करोड रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है जिसके तहत 20 मीटर लंबा पुल टू लेन बनाया जाएगा जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी।
यह भी पढ़े :चमोली की स्कूली छात्रा पूछती है मां पुल कब बनेगा? रोज जान जोखिम में डालकर जाती है स्कूल
Kathgodam 20 mtr span bridge haldwani nainital HIGHWAY: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल से काठगोदाम के बीच हाईवे के चौड़ीकरण का प्रस्ताव चल रहा है, जिसके चलते नैनीताल और रामनगर हाईवे के चौड़ीकरण में क्षतिपूरक वनीकरण के लिए प्रशासन ने करीब 100 हेक्टेयर जमीन वन विभाग को सौंप दी है। जबकि 32 किलोमीटर लंबे हाईवे के लिए हाल ही में वन भूमि हस्तांतरण के लिए फाइल भेजी गई है। बताते चले हाईवे चौड़ीकरण से पहले डीएम वंदना ने NHAI को जाम वाले स्थान पर व्यवस्था करने की बात कही है जिसके तहत सर्वाधिक जाम वाले स्थानों को चिन्हित किया गया ।
करोडो का प्रस्ताव तैयार
इसी क्रम में गुलाबघाटी में गौला नदी पर वायो डक्ट एक तरह का पुल बनाने और रानीबाग जंक्शन से भीमताल मार्ग पर अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। वहीं कलसिया नाले पर स्थाई पुल निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है जिसके बन जाने के बाद जाम की समस्या का निपटारा हो सकेगा। यह पुल करोड़ों की लागत से बनने वाला है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि ये पुल मजबूत बनेगा ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।