motahaldu lalkuan news today : गौला नदी में नहाने उतरे दो बच्चों की गई जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा...
Ankit bhauryal Krish danu motahaldu lalkuan news today drowning GAULA RIVER Nainital :उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हृदयविदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर नदी में नहाने उतरे दो छात्रों की नदी मे डूबने से एक झटके में जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई बार नदी गधेरों में डूबने से लोगो की जाने जा चुकी है जिससे कोई सबक लेने को तैयार नही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के लालकुआँ मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया के निवासी 15 वर्षीय अंकित भौर्याल पुत्र दीवान सिंह भौर्याल व 15 वर्षीय कृष दानू पुत्र दरबान सिंह दानू बीते मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे अपने अन्य दोस्तों के साथ खेलने के लिए गए थे जिसके चलते उनके अन्य साथी तो घर लौट गए लेकिन अंकित और कृष काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी घर नहीं लौटे जिसके कारण उनके परिजन चिंतित हो उठे।
गौला नदी से शव बरामद
घबराए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चों को पूरी रात ढूंढने का प्रयास किया लेकिन इसमें वो असफल रहे। वहीं आज बुधवार की सुबह जब दोनों लापता बच्चों को ढूंढा गया तो गौला नदी के किनारे दोनो के कपड़े बरामद हुए। शक के आधार पर बच्चों की नदी में खोजबीन करने के लिए गोताखोरो को बुलाया गया वहीं नदी से पहले एक बच्चे का शव बरामद हुआ जिसके बाद सुबह के लगभग 11 बजे दूसरे बच्चे का शव बरामद हुआ। बताते चले दोनों बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे थे तभी उनके साथ अनहोनी हो गई।
बच्चों की मौत के बाद गांव मे पसरा मातम
ग्रामीणों का कहना है कि अंकित कक्षा नौवीं का छात्र था जबकि कृष हाई स्कूल का छात्र था दोनों छात्र मोटाहल्दु के निजी विद्यालय में अध्ययरत थे जिनकी मौत के बाद से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं इस दुखद घटना से हर कोई स्तब्ध है ।
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
कृष घर का इकलौता चिराग था जिसके पिता मोटाहल्दु में चाट का ठेला लगाते हैं जबकि अंकित के पिता रोडवेज में संविदा पर बस चालक के पद पर कार्यरत हैं।