Connect with us
22 years old bhawana arya of paharpani became dhari block Pramukh election 2025 nainital
Image : social media ( Bhawana Dhari block Pramukh)

UTTARAKHAND NEWS

नैनीताल की भावना ने रचा इतिहास 22 वर्ष की उम्र में बनी धारी ब्लाक प्रमुख BJP प्रत्याशी को हराया

Bhawana Dhari block Pramukh: 22 वर्षीय भावना बनी धारी ब्लॉक की निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख, भाजपा की प्रत्याशी को एक वोट से हराकर जीत की हासिल..

22 years old bhawana arya of paharpani became dhari block Pramukh election 2025 nainital: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव में युवाओं का दबदबा अधिक देखने को मिला था लेकिन इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी युवाओं का वर्चस्व अधिक देखने को मिला है इससे यह तो साबित हो गया है कि लोगों ने इस बार अपना भरोसा युवाओं पर अधिक जताया है । ऐसी ही कुछ खबर आ रही है नैनीताल जिले से जहां पर महज 22 वर्षीय भावना आर्या ने धारी ब्लॉक से निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतकर नया कीर्तिमान रचा है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand block Pramukh election result : उत्तराखण्ड ब्लाक प्रमुख चुनाव परिणाम घोषित

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के मज्यूली ग्रामसभा निवासी 22 वर्षीय भावना आर्या को धारी ब्लॉक से निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख बन गई है। दरअसल भावना ने भाजपा की प्रत्याशी रेखा आर्य को ब्लॉक प्रमुख पद पर एक वोट से हराकर शानदार जीत हासिल की जिसके चलते भावना जिले की सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख बनने वाली प्रत्याशी बनी हैं। धारी ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव बेहद रोचक था जिसमें 27 बीडीसी में से 14 का समर्थन ब्लॉक प्रमुख के लिए चाहिए था वही दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें भावना ने 14 बीडीसी सदस्यों का भरोसा जितते हुए एक वोट से जीत हासिल कर नया कीर्तिमान रचा।

मेधावी छात्रा हैं भावना

बताते चले भावना बचपन से मेधावी छात्रा रही है जिन्होंने अपनी जीत पर कहा कि वह धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत का विकास करेंगी इसके साथ ही बीडीसी सदस्यों और ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे। MSC ,B.Ed पास भावना ने कम उम्र में राजनीति के मैदान में अपना जलवा कायम रखा है । बता दें कि भावना लंबे समय से अपने माता-पिता के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं हैं। उनके माता-पिता दोनों ही मज्यूली ग्रामसभा के प्रधान रह चुके हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!