उत्तराखंड: सिलक्यारा सुरंग के अंदर बना दी तीन और सुरंग जानिए क्या है पूरा मामला??
silkyara tunnel Uttarkashi News: सिलक्यारा सुरंग के भीतर 8 महीने पहले हुआ भूस्खलन का मलवा अभी तक नहीं हटा, मलवा हटाने के लिए बनाई जा रही तीन और सुरंग..
silkyara tunnel Uttarkashi News: गौरतलब हो कि पिछले वर्ष 12 नवंबर को चारधाम सड़क परियोजना में निर्माणाधीन 4.5 किलोमीटर लंबी सिलक्यारा पोलगांव सुरंग में भूस्खलन हुआ था, जिससे सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे। जिन्हें 17 दिन बाद सकुशल बाहर निकाला गया, लेकिन हादसे के बाद भी अभी तक सुरंग में आया मलबा नहीं हटाया जा सका है। जिसके लिए मलबे को हटाने के लिए अब तीन छोटी-छोटी सुरंगे बनाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी टनल मिशन हुआ सफल सभी 41 श्रमिक आए बाहर….
Uttarkashi tunnel project बता दें उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में आठ माह बाद भी भूस्खलन का मलबा पूरी तरह नहीं हट पाया है जिसको हटाने के लिए इसी में तीन सुरंगे बनाई जानी है। दरअसल मलबे के दाएं तरफ से एक मीटर चौड़ी सुरंग बनाने का काम करीब 25 से 30 मीटर तक पूरा कर लिया गया है जबकि बाई ओर से भी निकासी सुरंग का निर्माण किया जाएगा फिर मलबे को हटाने के लिए बीचों-बीच में इसी तरह की सुरंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विशेष फ्रेम का इस्तेमाल किया जा रहा है। तीनों सुरंगे एक साथ नहीं बनाई जा सकती इसलिए एक-एक कर सावधानी से सुरंग बनाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक मलबे के दाएं और से ड्रिफ्ट टनल की 25 से 30 मीटर तक खोदाई कर ली गई है जबकि इसे करीब 62 मीटर तक खोदा जाना है।