उत्तरकाशी से आई अच्छी खबर, सुरक्षित है सभी 41 लोग कैमरे के भीतर कैद हुई तस्वीरें देखें video
By
Uttarkashi tunnel collapse: नौ दिन बाद मिला गर्म खाना तो दसवें दिन कैमरे में कैद हुई सभी की तस्वीरें, कैमरे के सामने चेहरे पर दिखी उम्मीद की किरणें….
Uttarkashi tunnel collapse
आज की सबसे बड़ी खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है जहां सिलक्यारा सुरंग में बीते दस दिनों से फंसे 41 लोगों के लिए मंगलवार का दिन काफी राहत लेकर आया है। जी हां… अब न केवल उन लोगों तक गर्म खाना पाइप के जरिए पहुंचाया जा रहा है बल्कि सुरंग के भीतर से उन सभी के सुरक्षित होने की सुखद तस्वीरें भी सामने आई है। यह संभव हो पाया है दिल्ली से मंगाए उन एंडोस्कोपिक कैमरों से, जिन्हें मंगलवार को पाइप के जरिए सुरंग के भीतर पहुंचाया गया। इस दौरान कैमरे में सभी 41 लोगों के चेहरे पर आई उन उम्मीद की किरणों को भी आसानी से देखा जा सका, कि अब उन्हें जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।
(Uttarkashi tunnel collapse)
सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फँसे श्रमिकों से पहली बार एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया। सभी श्रमिक बंधु पूरी तरह सुरक्षित हैं। pic.twitter.com/vcr28EHx8g
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 21, 2023
यह भी पढ़ें- बिग ब्रेकिंग :उत्तरकाशी यमुनोत्री टनल हाईवे से जुड़ा आया बड़ा अपडेट
Uttarkashi tunnel rescue operation: आपको बता दें कि सिलक्यारा में बीते दस दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक राहत एवं बचाव दल सुरंग के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने में कामयाब नही हो पाया है परन्तु सोमवार देर शाम राहत एवं बचाव दल को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। इस दौरान टीम ने छह इंच का दूसरा फूड पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया। जिसके बाद इसी पाइप के जरिए मजदूरों को खाने के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भी भेजे गए थे। आपको बता दें कि दस दिनों में यह पहली बार है जब मजदूरों ने गर्म खाना खाया। बताया जा रहा है कि राहत एवं बचाव दल मंगलवार को एसजेवीएन की ड्रिल मशीन एवं आरवीएनएल की ड्रिल मशीन को सुरंग के ऊपर ले जाएगा। जिसके बाद जहां एसजेवीएन की ड्रिल मशीन को 24 घंटे में इंस्टॉल किया जा सकेगा। वहीं आरवीएनएल की ड्रिल मशीन के जरिए रोबोट को चलाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि मजदूरों तक पहुंच और आसान हो। इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स का कहना है कि बचाव के लिए अभी तक जो भी प्रयास किए गए हैं, उनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। जल्द ही सुरंग के भीतर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
(Uttarkashi tunnel rescue operation)
यह भी पढ़ें- बिग ब्रेकिंग :उत्तरकाशी यमुनोत्री टनल हाईवे से जुड़ा आया बड़ा अपडेट
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
