Connect with us
4 labour who going home celebrate Diwali died nanakmatta tractor trolley accident udham Singh Nagar Uttarakhand news today
Image : social media (nanakmatta tractor trolley accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Nanakmatta accident: दिवाली मनाने घर जा रहे 4 मज़दूरों की नानकमत्ता सड़क हादसे में ग‌ई जिंदगी

nanakmatta tractor trolley accident: दिवाली मनाने घर लौट रहे चार मजदूरों की सड़क हादसे में गई जिंदगी, परिजनों मे पसरा मातम…

4 labour who going home celebrate Diwali died nanakmatta tractor trolley accident udham Singh Nagar Uttarakhand news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर दिवाली मनाने के लिए घर लौट रहे मजदूरों की ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमे 4 लोगो की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े :Roorkee roadways accident: रूड़की रोडवेज बस की टक्कर से 2 स्कूली छात्रों की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले हसनगढ़ के निवासी 17 वर्षीय गुरुमुख पुत्र राजेंद्र ,31 वर्षीय जयवीर पुत्र श्यामलाल, जयवीर पुत्र धर्मेंद्र , पुरुषोत्तम समेत अखिलेश उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता के सडासडीया क्षेत्र में कार्यरत थे जो दिवाली की छुट्टी में आज शनिवार की सुबह अपने घर उत्तर प्रदेश के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली नानकसागर डैम से पहले एक मोड पर पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सड़क हादसे मे चार मजदूरो की मौत

बताते चले हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्राली में करीब 7 मजदूर सवार थे जो सभी गंभीर रूप से घायल हुए। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस सेवा को बुलाकर सभी घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर डॉक्टर ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गुरुमुख और जयवीर पुत्र श्यामलाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही शीशपाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही सितारगंज के पास एंबुलेंस में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल जयवीर पुत्र धर्मेंद्र, प्रदीप और पुरुषोत्तम का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है वहीं पिकअप वाहन चालक की तलाश जारी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!