UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT
Roorkee roadways accident: रूड़की रोडवेज बस की टक्कर से 2 स्कूली छात्रों की गई जिंदगी
By
dehradun depot roadways bus bike accident in roorkee haridwar school student died uttarakhand latest news live रुड़की में भीषण सड़क हादसा: स्कूल से लौटते वक्त बस की चपेट में आए तीन छात्र, दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
dehradun depot roadways bus bike accident in roorkee haridwar school student died uttarakhand latest news live: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक शायद ही ऐसा कोई दिन व्यतीत होता होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से भयावह सड़क हादसों की 2-3 खबरें सुनने को ना मिलती हों। भीषण सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के हरिद्वार ज़िले से सामने आ रही है जहां रुड़की में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा घटित हुआ है।
बताया गया है कि यह भीषण सड़क हादसा देहरादून-रुड़की मार्ग पर उस समय घटित हुआ जब बाइक सवार तीन स्कूली छात्रों को एक रोडवेज बस ने जबरदस्त टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने टक्कर के उस भयावह मंजर को साफ दिखा दिया।
यह भी पढ़ें- चौखुटिया में आपरेशन स्वास्थ्य की गूंज बदहाल सिस्टम सुधारने को महिलाओं बुजुर्गो ने भरी हुंकार
स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटते वक्त हुआ ये भीषण हादसा
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, बीएसएम इंटर कॉलेज के तीन छात्र 16 वर्षीय तेलूराम उर्फ सूरज पुत्र गुलाब सिंह निवासी सालियर सहलापुर (गंगनहर कोतवाली क्षेत्र), 17 वर्षीय अमित पुत्र रिंकू निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर (थाना भगवानपुर) और 17 वर्षीय सोनी पुत्र सुनील निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर बीते बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक रामपुर गांव के पास पहुंची, तो उन्होंने आगे चल रहे एक टेंपो को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही देहरादून डिपो की रोडवेज बस से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कई फीट दूर उछल गई और तीनों छात्र सड़क पर गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, एक छात्र ने दम तोड़ दिया था। गंभीर रूप से घायल अन्य दो को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दूसरे छात्र की भी मौत हो गई। तीसरे घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार शराबी युवक ने चाकू मारकर खत्म कर दी दोस्त की जिंदगी
परिवारों में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी। अपने जिगर के टुकड़ों के शव को देखकर परिजनों का सब्र टूट गया। पूरे अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया और हर आंख नम हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही आए दिन हादसों को न्योता दे रही है, लेकिन प्रशासन अब तक बेखबर बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। ओवरटेक के दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से दो छात्रों तेलूराम उर्फ सूरज और अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय छात्र सोनी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Tehri school bus accident: टिहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची स्कूल बस पेड़ ने बचाई 26 जिंदगियां
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
