Connect with us
4 people buried under debris due to road collapse in Almora Dinapani, one died uttarakhand latest news today.
Image : social media ( Almora road news today)

UTTARAKHAND NEWS

Almora news: अल्मोड़ा डीनापानी में सड़क धंसने से मलवे में दबे 4 लोग, एक की चली गई जिंदगी

Almora road news today: सड़क निर्माण के दौरान हादसा सड़क धंसने से मलवे में दबे चार मजदूर, एक की गई जिंदगी

4 people buried under debris due to road collapse in Almora Dinapani, one died uttarakhand latest news today.: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान मलबा खिसकने से काम पर लगे चार मजदूर मलबे मे दब गए। ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें एक मजदूर की जिंदगी चली गई जबकि अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े :नैनीताल नानकमत्ता से लौट रही बस खाई में गिरी, युवती की मौत शराबी चालक नींद में दौड़ा रहा था बस

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के डीनापानी क्षेत्र के मैचौड़ के पास बीते मंगलवार को कुछ मजदूर सड़क निर्माण के कार्य में लगे हुए थे। जहां पर सभी सामान्य तरीके से काम कर रहे थे। तभी इस दौरान ऊपरी हिस्सा ढहकर नीचे गिर गया जिसके मलबे के नीचे गिरते ही चार मजदूर इसकी चपेट में आकर दब गए। घटना को घटित होता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी।

तीन मजदूरों को गंभीर अवस्था में निकाला गया बाहर (almora breaking news) 

मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व sdrf की टीम ने कुछ मिनटों तक मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने पहले तीन मजदूरों को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला। जबकि चौथे मजदूर का निचला हिस्सा मलबे मे दब गया था जिसे निकालने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसे निकालने में काफी समय बीत गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

हादसे मे एक मजदूर की गई जिंदगी ( almora news today)

हादसे का शिकार हुए तीन मजदूरों को उपचार के लिए बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया है जहां पर उनका उपचार जारी है। तीनों मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है हालांकि वह खतरे से बाहर है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं। स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है, जिन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को गंभीरता से लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो। बताते चले इस हादसे मे 40 वर्षीय आनंद राम पुत्र मोहन राम निवासी कोटयूड़ा की मौत से उनके परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

हादसे मे घायल

०कृष्ण कुमार सिंह मेहता (38) पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी मैचोड़
० भावना मेहता (32) पत्नी कृष्ण कुमार मेहता
०गोपाल राम 45 वर्ष पुत्र बची राम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!