Connect with us
400 assistant professor in haldwani medical College bharti vacancy govt job 2025 soon said dhan Singh Rawat uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand assistant professor bharti)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand govt job: उत्तराखण्ड मेडिकल कॉलेजों में जल्द होगी 400 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती

Uttarakhand assistant professor bharti  : स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जल्द प्रदेश में 400 सहायक प्रोफेसर के साक्षात्कार की करी घोषणा, हल्द्वानी में होगी 50 की नियुक्ति..

400 assistant professor in haldwani medical College bharti vacancy govt job 2025 soon said dhan Singh Rawat uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीते रविवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 125 छात्रों की वाइट कोट सेरेमनी आयोजित की गई थी। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद अजय भट्ट ने छात्रों को महर्षि चरक की शपथ दिलाई। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान विशिष्ट अतिथि चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द मेडिकल कॉलेज में 400 सहायक प्रोफेसरों का साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके बाद प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।

यह भी पढ़े :GB Pant University Professor Recruitment: पंतनगर विश्वविद्यालय में निकली प्रोफेसर की भर्ती

Uttarakhand medical College assistant professor bharti govt job 2025: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की व्हाइट कोट सेरेमनी हुई। जिसके तहत मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद अजय भट्ट ने 125 छात्र छात्राओं को व्हाइट कोट पहनने के साथ महर्षि चरक की शपथ दिलाई। इतना ही नहीं बल्कि विशिष्ट अतिथि चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में जल्द 400 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू करवाया जाएगा, जिसमे 50 की नियुक्ति हल्द्वानी में होगी।

डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश में 400 बच्चों को सरकार अपने खर्चे पर करा रही पीजी 

बीते रविवार को हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि राज्य निरंतर चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति कर रहा है। जबकि दूरस्थ क्षेत्र में स्थित चिकित्सालय में भी चिकित्सा और अन्य मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ आधुनिक मेडिकल उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 400 बच्चों को सरकार अपने खर्चे पर पीजी करा रही है जिससे वर्ष 2027 मे शत प्रतिशत चिकित्सा विशेषज्ञ राज्य में उपलब्ध हो जाएंगे। इसके साथ ही पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का संचालन भी अगले वर्ष किया जाएगा। डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि 180 प्रोफेसर और रीडर की नियुक्ति की गई थी जिसमें 80 को जॉइनिंग दे दी गई है और अब राज्य में प्रत्येक 15 दिन में फैकल्टी इंटरव्यू होने जा रहे हैं।

शपथ लेने के बाद छात्र-छात्राएं पांच परिवारों को लेंगे गोद

बताते चले चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना है कि जिन 125 चिकित्सकों को महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई है, उनमें से प्रत्येक डॉक्टर पांच परिवारों को गोद लेंगे। इतना ही नहीं बल्कि 5 साल तक चिकित्सक इन पांच परिवारों के स्वास्थ्य की देखभाल और जिम्मेदारी लेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त कर्मियों के पदों को बढ़ाया जा रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!