GB Pant University Professor Recruitment: गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी में 260 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन…….
GB Pant University Professor Recruitment: उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में 260 पदों पर बंपर भर्ती निकली है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। दरअसल यह भर्ती विभिन्न पदों पर की जा रही है जिसके लिए योग्यता व क्षमता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जिसकी पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। इस भर्ती से संबंधित आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें- UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 735 पदो पर जारी की विज्ञप्ति
GB Pant University Professor bharti बता दें उधम सिंह नगर जिले में स्थित गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर 250 + वैकेंसियां निकाली है। जिसके तहत प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर अस्सिटेंट लाइब्रेरियन समेत अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.gbpuat.ac.in पर जाना होगा। बताते चले इस भर्ती मे एसोसिएट प्रोफेसर के 99 पद,असिस्टेंट प्रोफेसर के 80 पद, प्रोफेसर के 75 पद,असिस्टेंट डायरेक्टर के 4 पद,असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 2 पदो पर भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है जिसमें प्रोफेसर के लिए पीएचडी और 10 साल का अनुभव मांगा गया है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 8 साल का टीचिंग/रिसर्च अनुभव एंड रिसर्च पब्लिकेशन का अनुभव होना आवश्यक रखा गया है। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर्स की डिग्री NET/Ph.D होना अनिवार्य है। वहीं असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स डिग्री, असिस्टेंट डायरेक्टर (PE) के लिए फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स के साथ NET/Ph.D की डिग्री होनी जरूरी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आंगनबाड़ी भर्ती का आया नया अपडेट आवेदन से पहले देख लीजिए….
ऐसे होगा चयन ये रहेगी सैलरी:-
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग इंटरव्यू लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा जिसके लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी पदानुसार 57 हजार से 1,44,200 रुपये तक मिलेगी।
आवेदन शुल्क:-
० सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा
० ईडब्ल्यूएस को 1000 रुपये देने होंगे
० एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 750 रुपये जमा करने होंगे।
ध्यान रखने योग्य बात – इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा तथा सभी जानकारी भरने के बाद डॉक्यूमेंट के साथ स्पीड रजिस्टर पोस्ट के जरिए निर्धारित पते – चीफ पर्सनल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट सेक्शन), जीबीपीयूएटी, पंतनगर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (263145)।” पर भेजना होगा ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड के स्कूलों में जुड़ा एक नया विषय, विद्यालयी शिक्षा में बड़ा बदलाव