Connect with us
5 friends same batch students of Pithoragarh LSM PG degree college became govt LT assistant teacher together success story uttarakhand news live
Image : social media ( Pithoragarh govt assistant teacher)

UTTARAKHAND NEWS

पिथौरागढ़ के पांच दोस्तों ने पेश की मिसाल कक्षा में साथ की पढ़ाई अब एक ही साथ बने सरकारी शिक्षक

Pithoragarh govt assistant teacher  : सीमांत जिले पिथौरागढ़ के पांच दोस्तों ने एक साथ हासिल की सरकारी नौकरी, एक साथ बने पांचो टीचर, दोस्ती की अनोखी मिसाल की पेश.. 

5 friends same batch students of Pithoragarh LSM PG degree college became govt LT assistant teacher together success story uttarakhand news live  : उत्तराखंड के पांच दोस्त आजकल प्रदेशभर मे चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल ये पांचो दोस्त चर्चा का विषय इसलिए बने हुए है ,क्योंकि इन्होंने न सिर्फ हर मुश्किल मे एक दूसरे का साथ दिया बल्कि एक साथ पढाई कर सरकारी नौकरी भी एक साथ हासिल की। जिसके चलते पांचो दोस्त एक साथ सहायक अध्यापक बने हैं, जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक कहानी बन गई है। इन पांचो युवाओं की दोस्ती व कामयाबी उन लोगो के मुँह पर तमाचा है जो कहते है कि दोस्ती सिर्फ लोगो को बर्बादी की ओर धकेलती है। लेकिन यदि दोस्ती सच्ची और अच्छी हो तो फिर दोस्तों को कामयाब होने से नही रोकती।

यह भी पढ़े :बधाई: टिहरी की अंजू भट्ट को UPSC परीक्षा में मिली सफलता, पिता असम राइफल्स में तैनात

5 friends Pankaj Karki, Rishabh Jangpangi, Pankaj Bhatt, Rajneesh Dhami and Himanshu Bhatt became uttarakhand LT assistant teacher: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के लक्ष्मण सिंह महर कैंपस के वर्ष 2018-19 बैच के पांच विद्यार्थी पंकज कार्की, ऋषभ सिंह जंगपांगी, पंकज भट्ट, रजनीश धामी व हिमांशु भट्ट का चयन सहायक अध्यापक के पद पर हुआ है। बताते चले ये पांचों आपस मे दोस्त है जिन्होंने एक साथ पढाई कर एक साथ सरकारी नौकरी मे सफलता हासिल कर दोस्ती की अनोखी मिसाल पेश की है।

पांचो दोस्त बने सरकारी टीचर

आपको जानकारी देते चलें चयनित शिक्षकों में पांखू चौसाला निवासी पंकज कार्की को राइंका प्रताप नगर टिहरी, मुनस्यारी निवासी ऋषभ सिंह जंगपांगी को राइंका भनोली अल्मोड़ा, धारचूला निवासी पंकज भट्ट काे राउमावि डुंगराबारा चंपावत, मुनस्यारी निवासी रजनीश धामी को राइंका भेटा बागेश्वर और दौला पिथौरागढ़ निवासी हिमांशु भट्ट को राइंका खेती अल्मोड़ा विद्यालय आवंटित हुआ है। पांचो दोस्तों की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल पर बरकरार है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!